लंबी बीमारी के बाद समाजसेवी किन्नर गुलशन बिन्दु ने ​दुनिया को कहा अलविदा

1965
After a long illness, social worker Gulshan Bindu said goodbye to the world
गुलाबबाड़ी स्थित बिन्दु के घर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों की भीड़ लग गई।

अयोध्या। भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या जनपद की प्रसिद्ध समाजसेवी व नेता किन्नर गुलशन बिन्दु का लम्बी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया। लगभग डेढ़ साल से उनका इलाज चल रहा था। मालूम हो कि उनका ब्रेन ट्यूमर का आपरेशन भी कुछ दिन पहले हुआ था। उनके निधन का समाचार मिलते ही गुलाबबाड़ी स्थित उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों की भीड़ लग गई।

2012 में लड़ा था विधानसभा चुनाव

मालूम हो कि गुलशन बिंदु ने विधानसभा पहुंचने का सपना पूरा करने के लिए 2012 में निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतरी थी। अपने पहले ही चुनाव में लगभग 21000 वोट पाकर जनपद की राजनीति में मजबूत पकड़ बनाई थी। इसके बाद नगर पालिका चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विजय गुप्ता से 350 वोटों से पराजित हुई। नगर निगम अयोध्या के गठन के बाद समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार के रूप में उन्होनें महापौर का चुनाव लड़ा परन्तु यह चुनाव भी भाजपा के ऋषिकेश उपाध्याय से हार गईं। लोकसभा चुनाव 2019 के पहले उन्होनें सपा का दामन छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुई लेकिन एक महीने के अंदर ही वे भाजपा में शामिल हो गईं।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here