लखनऊ। भारत सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन कराने वालो के लिए एक आसान तरीका अख्तियार किया है जो लोग कोविड-19 की वैक्सीन लगवाना चाहते है वे अब अपने फोन से कोविड-19 टीकाकरण के लिए आसानी से स्लॉट बुक करा सकते हैं। इसके लिए आपको Whatsapp पर ‘माई गोव Whatsapp हेल्पडेस्क’ पर बुक स्लॉट भेजना होगा, ओटीपी को सत्यापित करना होगा एवं अन्य चरणों का अनुसरण करना होगा।… आज ही फोन नंबर 9013151515 पर स्लॉट बुक कराएं।
स्वास्थ मंत्री ने दी जानकारी
भारत सरकार के स्वास्थ मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहां कि- नागरिक सुविधा के एक नए युग का मार्ग प्रशस्त किया गया है। अब आप अपने फोन से कुछ ही मिनटों में कोविड-19 टीकाकरण के लिए आसानी से स्लॉट बुक करा सकते हैं।
इस मंच के माध्यम से लोगों को निकटतम टीकाकरण केंद्र का पता लगाने व इसके लिए स्लॉट बुक करने की सुविधा मिलेगी। देश के लाखों लोगों को लाभ हुआ है। माइगोव कोरोना हेल्पडेस्क की शुरुआत मार्च 2020 में की गई थी।