मोहर्रम पर बेटी ने पूछा आज मरने से जन्नत मिलेगी मां ने कहा हां, फिर किशोरी ने लगा ली फांसी

483
On Muharram, the daughter asked if she would die today, the mother said yes, then the girl hanged herself.
रोजा खोलने से पहले केवल एक सवाल ने युवती की जान ले ली। परिवार इस घटना से सदमे में है।

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से मोहर्रम के दिन एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां एक 15 साल की किशोरी ने मोहर्रम के दिन फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने अपनी मां से सवाल पूछा- क्या इमाम हुसैन आज ही के दिन शहीद हुए थे, क्या आज जिन लोगों की मौत होगी उन्हें शहादत मिलेगी?

वह जन्नत में जाएंगे? मां ने जवाब दिया- हां। इसके कुछ देर बाद बेटी ने फांसी लगा ली। परिवार के लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो उनके पैरों के तले से जमीन घिसक गई। इसके बाद किसी तरह उसे फंदे से उतारकर अस्पताल लाए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया गया।

रूठी घर वाली को बुलाने पति ने बेटे को कफन ओढ़ाया, बेटी के गले में डाला फंदा, भेज दी फोटो

यह अजीबोगरीब घटना शहर के जूनी थाना क्षेत्र के चंपा बाग स्थित हाथीपाला की है। यहां राबिया खान (15) अपने पूरे परिवार के साथ मोहर्रम पर शुक्रवार देर शाम रोजा खोलने बैठी थी। मां ने बेटी की पसंद की खीर भी बनाई थी। रोजा खोलने से पहले केवल एक सवाल ने युवती की जान ले ली। परिवार इस घटना से सदमे में है।

परिवार का कहना है कि कुछ दिन पहले राबिया का दाखिला 11वीं कक्षा में करवाया गया था। एडमिशन के 3800 रुपए भी स्कूल में भर दिए गए थे। 2 दिन पहले ही उसे 11वीं कक्षा की कॉपी-किताबें दिलवाई गई थीं। वह काफी खुश थी, लेकिन उसने इस तरह का कदम क्यों उठाया? यह परिवार को समझ नहीं आ रहा है।

परिजन ने बताया कि कुछ साल पहले स्कूल की पिकनिक राऊ सर्कल के समीप नखराली धाणी गई थी। जहां पर राबिया की सहेली की झूले पर से गिरने से उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद राबिया कुछ बहकी-बहकी सी बातें करने लगी थी। हमेशा कहती रहती थी कि जिंदगी और मौत क्या है? कभी भी हम मर सकते हैं। ऐसी बातों पर परिवार वाले उसे कई दफा डांटा करते थे, लेकिन सहेली की मौत के बाद वह मानसिक रूप से उबर नहीं पाई थी।

इसे भी पढ़ें…

प्रेमी को थप्पड़ मारा तो बेटी ने प्रेमी के दोस्त को घर बुलाकर पिता को मरवा डाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here