धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले में मंगलवार को कोयले की खदान में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां कोयला खदान में उतरे मजदूर चालकर गिरने से दब गए। बताया जा रहा है कि इस घटना में कम से कम 13 मजदूरों की मौत हुई है। अभी भी कई लोगों के दबे होने की खबर है।
खदान में चल रहा था अवैध खनन
मीडिया में चल रही खबरों के हवाले से बताया जा रहा है कि पुलिस अभी भी इस मामले में कुछ भी बोलने से पीछे हट रही है। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार खदान में अवैध खनन किया जा रहा था। इस दरम्यान एक कोयले से भरा चालकर 20 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। इसकी चपेट में कई मजदूर आ गए,
जिसमें 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि आनन-फानन में कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबरों के मुताबिक खदान में अभी भी राहत कार्य जारी है और कई लोगों के नीचे दबे होने की बात कही जा रही है।
इसे भी पढ़े..
- बजट-2022: किसानों-कारोबारियों की पूरी नहीं हुईं ये उम्मीदें,टैक्स पेयर्स की भी टूटी आस
- सपा ने जारी की उम्मीदवारों की नई सूची, लखनऊ से अधिकतर पुराने चेहरों पर लगाया दांव
- कहैन्या ने यूं कसा मोदी सरकार पर तंज, कहा-जब रेलवे नहीं बचेगा तो मंगल ग्रह पर मिलेगी नौकरी!