भीनमाल। राजस्थान के ऐतिहासिक जिले जालौर के भीनमाल थाना क्षेत्र में नकली उत्पाद बेचने का मामला सामने आया है। यहां एक दुकानदारा द्वारा ग्राहकों को नकली उत्पाद बेचे जा रहे थे। जिसका शिकायत कंपनी तक पहुंची, इसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने इसकी पड़ताल की तो दुकान में असली की जगह नकली उत्पाद बिकता हुआ मिला। पुलिस ने सामान जब्त करके आगे की कार्रवाई कर रही है।
नगाराम पुत्र नेथीराम माली निवासी उम्मेदाबाद हाल भीनमाल ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह हिंदुस्तान अल्युमिनियम पाइप का अधिकृत विक्रेता है जिसके कंपनी का कॉपीराइट माल हिदुस्तानी कम्पनी के नाम से नाहर अस्पताल के सामने स्तिथ मां चामुंडा ट्रेडर्स पर सुरेश कुमार पुत्र जबराराम पुरोहित द्वारा नकली माल को असली के रूप में बेचा जा रहा है। जिस पर पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया वही मां चामुंडा ट्रेडर्स पर दबिश देकर कॉपीराइट माल एलुमिनियम के पाइप बरामद कर संचालक सुरेश कुमार पुत्र जबराराम पुरोहित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
इसे भी पढ़ें..