श्रीनगर: अस्पताल के सामने जवानों पर फायरिंग कर भागे दहशतगर्द, इलाके को यूं घेर चला सर्च ऑपरेशन

416
गोली तब चली जब सुरक्षाकर्मी आतंकियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। मगर आतंकी सुरक्षा कर्मियों पर फायरिंग कर के भागने में कामयाब रहे।

श्रीनगर। जम्मू—कश्मीर के श्रीनगर से फिर आतंकी हमले की खबर सामने आई है। दरअसल यहां
श्रीनगर के बेमिना इलाके में SKIMS अस्पताल के पास गोलियों की आवाज़ सुनी गई। फायरिंग के बाद SKIMS अस्पताल के आस—पास के इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोली तब चली जब सुरक्षाकर्मी आतंकियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। मगर आतंकी सुरक्षा कर्मियों पर फायरिंग कर के भागने में कामयाब रहे। वहीं खबर लिखे जाने तक संदिग्ध की तलाश जारी रही।

बताया गया कि इस घटने के कुछ देर बाद पुलिस ने कहा कि एसकेआईएमएस अस्तपाल के पास बेमिना में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हल्की गोलीबारी हुई। श्रीनगर पुलिस के मुताबिक आम नागरिकों का सहारा लेकर आतंकी घटनास्थल से भागने में कामयाब रहे।

अक्टूबर माह में हुई 11 नागरिकों की हत्या

गौरतलब है कि अक्टूबर माह में कश्मीर घाटी में आतंकवादियों ने 11 आम नागरिकों की हत्या कर की है। हालांकि जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) दिलबाग सिंह ने हाल ही में कहा था कि कश्मीर में अब हालात कहीं बेहतर हैं और लोग शांति एवं विकास की दिशा में बढ़ना चाहते हैं।

केंद्रशासित प्रदेश में हाल में हिंसा की घटनाओं में वृद्धि देखने को मिली थी। वहीं डीजीपी सिंह ने स्थानीय आतंकवादियों से हथियार छोड़ने की अपील की और युवाओं से किताब-कलम उठाकर जम्मू-कश्मीर की समृद्धि और प्रगति की दिशा में काम करने का आह्वान किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीजीपी ने कहा था, ‘‘हालात अब कहीं बेहतर हैं।

अभी जो माहौल है, उसमें लोग शांति चाहते हैं और हिंसा के खिलाफ हैं। हिंसा की कुछ घटनाएं हुई हैं, लेकिन बड़ी संख्या में लोगों ने उन घटनाओं की निंदा की है। अब हालात बेहतर हैं। आपने यहां भागीदारी देखी, जो संकेत है कि लोग शांति और विकास की ओर बढ़ना चाहते हैं और हिंसा की निंदा करते हैं।’’

वहीं डीजीपी ने स्थानीय आतंकवादियों से हथियार छोड़ने की अपील करते हुए कहा कि न केवल वे अपनी जान से हाथ धोएंगे बल्कि वे अपने माता-पिता, समाज और लोगों के भी खिलाफ काम कर रहे हैं और हिंसा से हर कोई प्रभावित है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here