भगतसिंह की स्मृति में पुस्तकालय व वाचनालय की शुरुआत, स्वास्थ्य कैम्प का भी आयोजन

333
Library and reading room started in memory of Bhagat Singh, health camp also organized
स्वास्थ्य कैम्प में मरीजों को सलाह देते हुए चिकित्सक

उन्नाव। नगर पंचायत ऊगू में अमर शहीद भगतसिंह की स्मृति में पुस्तकालय व वाचनालय की शुरुआत क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार के कर कमलों द्वारा हुआ तथा इस अवसर इंस्पेक्टर रहे श्री मनोज मिश्र के प्रथम पुण्यतिथि पर मां चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का भी आयोजन किया गया। स्वास्थ्य कैम्प में डा. सलाम अहमद के नेतृत्व में चिकित्सक दल ने 150 मरीजों का परीक्षण कर निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया। चिकित्सक दल में डा. वसीम अहमद व डा. मोहम्मद सादिक भी शामिल रहे।

स्वास्थ्य कैम्प 150 मरीजों ने निःशुल्क परामर्श व दवाएं प्राप्त किया।

कार्यक्रम संयोजक श्री जय प्रकाश ने बताया कि भगतसिंह की स्मृति में पुस्तकालय व वाचनालय की स्थापना इसी उद्देश्य से कि गई है कि क्षेत्र के लोग अपने इतिहास को जाने और पुस्तकालय से लाभान्वित हो सके। उन्होंने बताया कि इस पुस्तकालय में विभिन्न विषयों पर विभिन्न प्रकार की पुस्तकें उपलब्ध है तथा नियमित पुस्तकालय को समृद्धि किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि उनका यह प्रयास रहेगा कि नियमित जन जागरूकता के कार्यक्रम व विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा संवाद का कार्यक्रम भी इस पुस्तकालय में आयोजित किया जायेगा।इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री कान्त कटियार के अतिरिक्त डा. श्री निवास शुक्ला, पूजा मिश्रा, जय प्रकाश, देवेंद्र वर्मा, राम दत्त कनौजिया सहित अन्य लोग शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here