जूनियर इंजीनियर संगठन की केन्द्रीय संचालन समिति की बैठक सम्पन्न

309
The meeting of the Central Steering Committee of the Junior Engineer Organization concluded
ऊर्जा प्रबंधन का विभाग में विश्वास का वातावरण नहीं बना पाना नाकामी है।

लखनऊ। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन , उप्र की केन्द्रीय संचालन समिति की बैठक ऑन लाइन माध्यम से सम्पन्न हुई , जिसमें ऊर्जा प्रबंधन के हठवादी और अन्यायपूर्ण रवैए पर गहरा रोष और आक्रोश व्यक्त किया गया तथा न्याय न मिलने पर आंदोलन को और तीव्र किए जाने का निर्णय लिया गया।

संगठन के  अध्यक्ष ई. जीवी पटेल  ने बताया की संगठन संवाद के माध्यम से समाधान की नीति पर विश्वास करता है परंतु वार्ताओं में बनी सहमतियों और समझौतों से बार बार मुकरना। नियमो की अनदेखी कर जूनियर इंजिनियर / प्रोन्नत अभियन्ताओं का लगातार आर्थिक मानसिक उत्पीड़न से स्थितियाँ ख़राब हो रही है। ऊर्जा प्रबंधन का विभाग में विश्वास का वातावरण नहीं बना पाना नाकामी है।

संगठन के सदस्य ईमानदारी से काम करें

संगठन के केंद्रीय महासचिव ई जय प्रकाश ने बताया की ऊर्जा क्षेत्र में घाटे का कारण दोषपूर्ण नीतियाँ है न कि विद्युतकर्मी । संगठन के सदस्य पूरी ईमानदारी और निष्ठा के दोगुनी मेहनत से कार्यकर सरकार की नीतियो को क्रियान्वित कर रहे है।

उसके बाद भी संगठन की जायज़ माँगो की उपेक्षा किया जाना बेहद चिंतनीय है जिसका प्रतिकार किया जाएगा।केन्द्रीय महासचिव ने बताया कि आज शक्ति भवन पर अलीगढ़ , लेसा ट्रांस, मिर्ज़ापुर , सहारनपुर , अनपरा तापीय परियोजना के सदस्यों और पदाधिकारियों ने उपवास रखा और वादाखिलाफी का विरोध किया । उपवास की अध्यक्षता ई ए के शर्मा , केन्द्रीय संगठन सचिव ने की ।

कई जिलों के पदाधिकारी रहे

संगठन के केंद्रीय संरक्षक इं. सतनाम सिंह ने कहा कि संगठन का माँग मात्र वास्तव में न्यायपत्र है जिसमें ज़्यादातर बिन्दु व्यवस्था सुधार के है। जो वेतन और सुविधाएँ जूनियर इंजिनियर/ प्रोन्नत अभियन्ताओं को मिल रही थी तथा जिनपर कारपोरेशन द्वारा पूर्व में आदेश निर्गत किए जा चुके है उनके क्रियान्वयन की बजाय मुद्दों को भटकाने से असंतोष / गतिरोध बढ़ेगा। वास्तविक मुद्दों का न्यायपूर्ण तरीके समाधान किया जाना चाहिए।

बैठक में यह रहे उपस्थित

शक्ति भवन मुख्यालय लखनऊ पर उपरोक्त क्रमिक उपवास आंदोलन में प्रमुख रूप से इं एसo बीo सिंह इं जीवी पटेल, इं.जय प्रकाश ,इं.जगदीश भारती , इं.चन्द्रशेखर , इं.केदार नाथ शुक्ल, इं.अनिल पाठक ,इं एमए आलम , इं वाई एन सिंह ,इं अनिल कुमार वर्मा ,इ डी के प्रजापति, सचिव मध्यांचल , इं सूर्य प्रकाश वर्मा, इं सन्दीप मौर्य, इं.विवेक तिवारी,इं अजय यादव,इं. ए एन पटेल, इं रतनदीप मौर्या

इं अनूप वर्मा,इं ए के सिंह,इं हरिशंकर चौधरी, इं सत्यम यादव, इं राकेश कुमार यादव, इं सिकन्दर यादव, इं अवधेश यादव,इं ईश्वर शरण सिन्ह, इं राम सिंह, इं अरविन्द निगम ,इं सुरेन्द्र सिंह,इं परमेन्द्र कुमार चौधरी , इं जीतेन्द्र कुमार , इं मितेश कुमार , इं सतवीर सिंह ,  गोमती क्षेत्रीय शाखा पारेषण मध्य,शक्ति भवन इकाई के अवर अभियन्ता/प्रोन्नत अभियन्ता सदस्य उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here