अक्षरा सिंह का ‘देसी दारू’ नए साल के जश्न को बनाएगा धमाकेदार, रिलीज होने के साथ ही छाया

242
Akshara Singh's 'Desi Daru' will make New Year's celebrations a blast, will get rave reviews as soon as it's released
लोगों की पार्टी में मूड बनाने के लिए अक्षरा का नया सांग जबरदस्त हिट हो रहा है।

मनोरंजन डेस्क। भोजपुरी सिनेमा में अपनी हॉट लटके झटके से दर्शकों को दीवाना बनाने वाली अक्षरा सिंह का नया गाना देशी दारू रिलीज होने के बाद से धमाल मचाया हुआ हैं। नए साल के आगाज में कुछ समय ही बचा हुआ हैं। लोग नए साल का स्वागत धमाकेदार अंदाज में करना चाहते हैं। ऐसे में लोगों की पार्टी में मूड बनाने के लिए अक्षरा का नया सांग जबरदस्त हिट हो रहा है।

Akshara Singh's 'Desi Daru' will make New Year's celebrations a blast, will get rave reviews as soon as it's released

अक्षया सिंह का नया गाना ‘देसी दारू’ रिलीज होने के साथ ही सोसल मीडिया पर छा गया। इस गाने में एक्ट्रेस अपनी गर्ल गैंग के साथ जमकर पार्टी एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं। इस पार्ट सॉन्ग में अक्षरा सिंह का एक अलग ही स्वैग देखने को मिल रहा है, जहां वह सिर पर दारू की बोलत रखकर नाच रही हैं

फैंस को पसंद आया देसी स्वैग

फैंस को उनका ये देसी अंदाज खूब पसंद आ रहे हैं। अक्षरा सिंह की दिलकश अदाओं पर लोग अपना दिल हार बैठें हैं। किसी एक यूजर ने कमेंट करते हुए अक्षरा सिंह को भोजपुरी क्वीन बताया तो किसी ने उनके डांस मूव्स की जमकर तारीफ की. वहीं फैंस अब इस गाने पर धड़ल्ले से रील्स बना रहे हैं।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here