मिशन 2024: बसपा को लग सकता है तगड़ा झटका, भाजपा में जा सकती है सांसद संगीता आजाद

99
Mission 2024: BSP may face a big blow, MP Sangeeta Azad may join BJP
आजाद परिवार को जमीनी स्तर से जुड़ा बताया जा सकता है।

आजमगढ़। बीजेपी लोकसभा चुनाव में 80 की 80 सीट जीतने के लिए सियासी मुहरे बिछाने शुरू कर दी है। इस क्रम में आजमगढ़ के लालगंज से बसपा सांसद संगीता आजाद को अपने पाले में लाने की फिराक में हैं। पिछले दिनों बसपा सांसद ने अपने पति के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की। लोकसभा 2022 के चुनाव में बसपा से विधायक रहे अरिमर्दन आजाद को करारी हार मिली थी। जबकि समाजवादी पार्टी से चुनाव मैदान में रहे सरोज ने जीत दर्ज की थी। तभी से बसपा के पूर्व विधायक अरिमर्दन आजाद ने अपने वहां से बसपा का झंडा हटा दिया था। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि बसपा नेता पार्टी बदल सकते है। बसपा से सांसद संगीता आजाद भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर सकती हैं। तो कहीं ना कहीं अब कयासों से पर्दा उठता नजर आ रहा है।

जमीनी नेता है सीमा आजाद

बता दें कि बसपा के संस्थापक सदस्य रहे गांधी आजाद के पुत्र हैं। और अभिनंदन आजाद बसपा की विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद से ही कई नेताओं ने बसपा का दामन छोड़ दिया था। तो वहीं अब बसपा के संस्थापक सदस्य रहे गांधी आजाद के पुत्र अरिमर्दन आजाद और उनकी पत्नी लोकसभा लालगंज से सांसद संगीता आजाद ने भी बसपा का दमन छोड़ने का संकेत दे दिया है।आजाद परिवार को जमीनी स्तर से जुड़ा बताया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here