अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई,यहां एक घर में शादी की तैयारी चल रही थी, इसी बीच शादी के एक सप्ताह पहले होने वाली दुल्हन को इंवर्टर से करंट लगने से मौत हो गई,इससे शादी वाले घर में कोहराम मच गया। बहन की शादी का कार्ड बांट रहे भाई को उस समय झटका लगा जब उसे बहन की मौत की खबर मिली, पूरे परिवार की खुशियां खांक में मिल गई। जब लाल जोड़े में डोली की जगह अर्थी पर दुल्हन को घर वाले अंतिम विदाई दे रहे थे, तो वहां मौजूद हर किसी का कलेजा फट गया।
खुशियां मातम में बदली
यह दिल दहलाने वाली घटना कौशांबी के गांव जरतौली की है यहां की रहने वाली ललिता दुल्हन बनने के लिए रात— दिन तैयारी कर रही थी, इसी बीच उसकी करंट लगने से मौत हो गई। शादी से एक सप्ताह पहले घर में गम का मातम पसर गया। जरतौली के रहने वाले प्रेमशंकर के घर 28 नंवबर को बेटी ललिता की बरात आने वाली थी। शादी के कार्ड बंट गए थे, शादी की पूरी तैयारी हो गई थी, इसी बीच सोमवार को होने वाली दुल्हन की करंट से मौत होने के बाद सारी की सारी खुशियां मातम में बदल गई। जो मां बेटी को लाल जोड़े में विदा करने की तैयारी कर रही थी, उसी बेटी को लाल कफन में अंतिम विदाई देनी पड़ी तो मां का कलेजा कांप गया।
इसे भी पढ़ें…