आजमगढ़। यूपी आजमगढ़ जिले में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया, इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। दरअसल पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ट्रैक्टर ट्रॉली और बोलेरो में भयानक टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल हुआ है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
लखनऊ से आ रही बोलेरो की शनिवार की देर रात लगभग 11 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया।
रात 11 बजे हुआ हादसा
एएसपी सिटी शैलेन्द्र लाल के अनुसार, शनिवार की रात पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अहरौला थाना इलाके के खदारामपुर गांव के पास रात साढ़े 11 बजे लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जा रही बोलेरो ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में बोलेरो सवार तीन महिला और दो पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं एक महिला किरन गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे तत्काल जिला अस्पताल भेज गया। जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। सभी देवरिया जिले के रहने वाले हैं। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। वहीं एक साथ पांच लोगों की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन भागते हुए देर रात रात घर से घटनास्थल के निकल पड़े।
इसे भी पढ़ें….
- औरैया में घर के बाहर सो रहे किसान की ईंट से कुचकर हत्या,गांव में दहशत का माहौल
- एक विवाह ऐसा भी:दस बच्चों की अम्मा से नैना हुए चार तो गांव वालों ने मंदिर में कराई शादी
- यह कैसा प्यार: बाहर वाली से रिश्ता जोड़ने पत्नी को बच्चों के सामने गोली से उड़ाया, भागता हुआ पहुंच गया थाने