इटावा में भाजपा नेता के बस चालक की गोली मारकर हत्या, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

369
BJP leader's bus driver shot dead in Etawah, police on the lookout for the killers
मृतक की शिनाख्त मुकेश तिवारी के रूप में हुई है जो इटावा में ही एक निजी बस ट्रेवल्स एजेंसी में चालक की नौकरी करता है।

इटावा। यूपी के इटावा जिले के बीजेपी नेता के बस ट्रेवल्स एजेंसी के चालक की शुक्रवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुबह टहलने के लिए निकले लोगों ने बस चालक के शव को सड़क पर पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस अधीक्षक नगर कपिल देव सिंह ने बताया कि थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अर्जुन नगर में सुबह टहलने के लिए निकले लोगों की सूचना पर पुलिस ने सड़क पर मिले घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की शिनाख्त मुकेश तिवारी के रूप में हुई है जो इटावा में ही एक निजी बस ट्रेवल्स एजेंसी में चालक की नौकरी करता है। चालक को गोली मारी गई है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्यों को एकत्रित करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा। ट्रेवल्स एजेंसी एक भाजपा नेता की बताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here