प्रभु श्रीराम के दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं की कार पिकअप से टकराई, तीन की मौत

699
The car of the devotees coming to see Lord Shri Ram collided with the pickup, three died
घायलों का इलाज कराया जा रहा है। वहीं हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर मिलने से उनके घर में मातम छा गया।

अयोध्या। प्रभु श्रीराम के दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं की गुरुवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर हैं। यह हादसा एनएच-27 अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर रुदौली के पास हुआ। हादसे के शिकार लोग राम मंदिर दर्शन करने आ रहे थे, श्रद्धालुओं की तेज रफ्तार कार गैस सिलेंडर से भरे पिकअप से टकरा गई।

टक्कर के बाद तेज रफ्तार कार सड़क पर पलट गई। हादसे में कार सवार पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, दो महिला और एक पुरुष की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को लखनऊ रेफर किया गया। सभी लोग लखनऊ से अयोध्या दर्शन करने आ रहे थे।

पुलिस घायलों से उनक घर का पता लेकर उनके परिजनों को सूचित किया है। वहीं मरने वालों के शव पीएम के लिए सुरक्षित रखवा दिया। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। वहीं हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर मिलने से उनके घर में मातम छा गया। परिजन भागते हुए अयोध्या के लिए रवाना हो गए।

इसे भी पढ़ें….
गन्ने के खेत में मिला युवक का कंकाल,गांव में मचा हड़कंप पहुंची पुलिस

सड़क हादसे में बेटे-बेटी की मौत की खबर से पिता ने भी तोड़ा दम,घर में मातम छाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here