कूनो की धरती पर 70 साल बाद चीते का स्वागत आज पीएम मोदी करेंगे अफ्रीकी चीतों को आजाद

225
After 70 years on the land of Kuno, today PM Modi will welcome the cheetah to free African cheetahs
24 लोगों की टीम के साथ चीते ग्वालियर एयरबेस पर उतरे। यहां स्पेशल प्लेन से पिंजरों को बाहर निकालकर विशेषज्ञ चीतों का रुटीन चेकअप कर रहे हैं।

श्योपुर। मध्यप्रदेश का श्योपुर जिला अभी तक कुपोषण और पिछड़ेपन के लिए जाना जाता थ, लेकिन अब चीते के लिए पहचाना और जाना जाएगा। आज सुबह 11ः00 बजे पीएम मोदी 70 साल बाद श्योपुर के कूनो में चीतो को आजाद करेंगे। देश में पहली बार दक्षिणी अफ्रिकी देश नामीबिया से एक स्पेशल विमान से आठ चीते पहले दिल्ली फिर ग्वालियर इसके बाद श्योपुर पहुंचेंगे जिन्हें पीएम मोदी आजाद करेंगे।

कूनो नेशनल पार्क पहुंच जाएंगे

24 लोगों की टीम के साथ चीते ग्वालियर एयरबेस पर उतरे। यहां स्पेशल प्लेन से पिंजरों को बाहर निकालकर विशेषज्ञ चीतों का रुटीन चेकअप कर रहे हैं। चीतों की अलग.अलग हेलिकॉप्टर में शिफ्टिंग की प्रोसेस भी शुरू हो गई है। कुछ ही देर बाद ये हेलिकॉप्टर चीतों को लेकर कूनो के लिए रवाना होंगे। 10 बजे के बाद तक चीते कूनो नेशनल पार्क पहुंच जाएंगे।

यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे तीन बॉक्स खोलकर चीतों को क्वारैंटाइन बाड़े में छोड़ेंगे। मालूम हो कि आज प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन भी है। मोदी कूनो में आधा घंटे रहेंगे। इस दौरान वे चीता मित्र दल के सदस्यों से बात करेंगे। पार्क में स्कूली बच्चों को भी आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री अपना जन्मदिन इन बच्चों के साथ मनाएंगे।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

ग्वालियर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मप्र के लिए इससे बड़ा कोई तोहफा नहीं है कि नामीबिया से चीते कुनो नेशनल पार्क में आ रहे हैं। ये विलुप्त हो गए थे और इन्हें फिर से बसाना एक ऐतिहासिक कदम है। यह इस सदी की सबसे बड़ी वन्यजीव घटना है। इससे मप्र में पर्यटन को तेजी से बढ़ावा मिलेगा। श्योपुर के पिछड़ेपन को भी दूर करने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here