मंदिर में दर्शन करने गए युवक ने माता को खुश करने चढ़ाई अपनी जीभ

325
The young man who went to visit the temple raised his tongue to please his mother
मंदिर पहुंचे लोग उस दौरान हैरान हो गए जब एक श्रद्धालु भक्तों ने शीतला माता मंदिर में अपनी जीभ काट कर चढ़ा दी।

कौशांबी। यूपी के कौशांबी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक श्रद्धालु ने माता को खुश करने के लिए अपनी जुबान काटकर चढ़ा दी। यह अंधविश्वास का मामला कौशांबी के कड़ियां शक्ति पीठ मंदिर से सामने आया है। मंदिर पहुंचे लोग उस दौरान हैरान हो गए जब एक श्रद्धालु भक्तों ने शीतला माता मंदिर में अपनी जीभ काट कर चढ़ा दी।भक्त के जीभ काटते ही मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया, सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में जीभ चढ़ाने वाले भक्तों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका इस वक्त जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मंदिर में हड़कंप

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कौशांबी जिले के पश्चिम शरीर थाना क्षेत्र के पूर्व शरीर गांव निवासी श्रद्धालु भक्त संपत 40 वर्ष की पत्नी ने बताया कि बीती रात पति ने माता शीतला के दर्शन की इच्छा जाहिर की थी। इसी वजह से वह दर्शन करने के लिए आए थे, पत्नी ने बताया कि उनके साथ थी दर्शन करने के दौरान अचानक संपत ने अपनी जुबान किसी धारदार हथियार से काट दी और शीतला माता मंदिर परिसर में चढ़ा दिया।

जैसे ही यह घटना हुई वहां हड़कंप मच गया आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल भक्त संपत को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसका इलाज चल रहा है। हालांकि उसने ऐसा क्यों किया, अभी इस बात से पर्दा नहीं उठ सका है। पत्नी ने कुछ स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रही है,पुलिस का भी आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here