इंदौर। एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी को अपने दोस्त के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद आपा खो बैठा और आवेश में आकर पत्नी के यार की हथौड़े से मार—मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पति फरार हो गया। पुलिस ने उसे शहर से बाहर भागने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। वहीं प्रेमी की हत्या और पति के जेल से जाने से अवैध संबंध बनाने वाली महिला की पूरी दुनिया ही उजड़ गई
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी ने बताया कि मेरा नाम तुलाराम जाटव है। पेशे से पेंटर हूं। रामकृष्ण बिजोरे (जिसकी हत्या हुई) मेरा दोस्त था। हम दोनों साथ में काम करते थे। वह टाइल्स लगाने का काम करता था। काम के दौरान ही उससे पहचान हुई, जो बाद में दोस्ती में बदल गई। वह मेरे साथ कई बार मेरे कमरे पर आ चुका था। मुझे नहीं मालूम था कि मेरी पत्नी किरण और उसके बीच इस तरह के संबंध बन गए हैं।
वो कई बार बहाना बनाकर काम पर भी नहीं आता था। शुक्रवार को भी वो काम पर नहीं आया। मैं घर से जब काम के लिए निकला तो अपना मोबाइल घर पर ही भूल गया था। जब मैं साइट से मोबाइल लेनेघर आया तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कमरे की खिड़की थोड़ी खुली हुई थी। मैंने उसमें से देखा तो मेरी पत्नी और दोस्त रामकृष्ण आपत्तिजनक हालत में सथे। इसके बाद मेरा गुस्सा बेकाबू हो गया और मैंने उसे मार दिया।
सिर पर हथौड़े से किए वार
थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि घटना शुक्रवार की है। दोस्त और पत्नी को साथ में देख तुलाराम ने पहले विवाद किया, फिर घर में रखे हथौड़े से रामकृष्ण के सिर पर कई वार किए। इससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद पत्नी के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। रामकृष्ण को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
पूछताछ पर आरोपी तुलाराम (35) पिता बालू जाटव निवासी पुरानी थाना मायापुर, जिला शिवपुरी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी शहर से भागने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से हत्या में उपयोग किया गया हथौड़ा और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं। वारदात के बाद उसने हथौड़ा छुपा दिया था। वारदात की सूचना मिलने के बाद विजय नगर थाना प्रभारी ने तुरंत खुफिया विभाग की टीम को अलर्ट किया। टीम ने वारदात के बाद चार घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
इसे भी पढ़ें…