सीबीआई के हाथ लगी बड़ी सफलता, काहिरा से मुंबई लाया गया नीरव मोदी का साथी शंकर

315
Big success in the hands of CBI, Nirav Modi's partner Shankar was brought from Cairo to Mumbai
नीरव मोदी लंदन वैंड्सवर्थ जेल में सजा भुगत रहा है।

नई दिल्ली। देश में हुए बड़े घोटालों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) फ्राड (Punjab National Bank Scam) मामले में जांच एजेंसी सीबीआई को गत दिवस बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीबीआई ने भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) के साथी परब सुभाष शंकर पर शिकंजा कसा है। सीबीआई सुभाष शंकर को इजिप्ट के काहिरा से मुंबई लेकर आई है। उसे विशेष विमान से मुंबई लाया गया है।

नीरव मोदी का साथी है सुभाष शंकर

सूत्रों ने बताया कि सुभाष शंकर, नीरव मोदी का करीबी सहयोगी है। सुभाष शंकर को 13,578 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले के सिलसिले में मुंबई लाया गया है। सुभाष के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस भी जारी हुआ था। सीबीआई की टीम अब पीएनबी घोटाले को लेकर उससे पूछताछ करेगी।

यह है पीएनबी घोटाला

नीरव मोदी पर पीएनबी से करीब 14 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने और धनराशि को अवैध रूप से अन्य देश भेजने का आरोप है। धोखाधड़ी का भंडाफोड़ होने के बाद 50 वर्षीय हीरा कारोबारी भारत से फरार हो गया था। इसके बाद मार्च 2019 में ब्रिटेन में नीरव मोदी की गिरफ्तारी हुई। नीरव मोदी लंदन वैंड्सवर्थ जेल में सजा भुगत रहा है। भारतीय एजेंसियों की ओर से दायर याचिका पर लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया था। नीरव मोदी ने इस आदेश को चुनौती दी है। नीरव मोदी ने मानसिक स्वास्थ्य और मानवाधिकारों का हवाला दिया है, इसलिए उसका प्रत्यर्पण नहीं हो पाया ।

इसे भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here