यूपी के धार्मिक स्थलों पर हमले करने की साजिश रच रहा था Adnan, एटीएस की पूछता हुआ खुलासा

Adnan was plotting to attack religious places in UP, ATS interrogation reveals

ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कराने वाले हाईकोर्ट के जज रवि कुमार दिवाकर को धमकी दी थी

लखनऊ।Plot to attack religious places  अयोध्या में बने भव्य श्रीराम मंदिर समेत प्रदेश के प्रमुख मंदिरों पर आतंकी संगठनों की वह उन्हें नुकसान पहुंचाना चाहते है। इसका खुलासा रविवार को हुआ, जब हाल ​ही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए आईएस के संदिग्ध आतंकी Adnan से यूपी एटीएस ने पूछताछ की। उसने बताया वह यूपी के प्रमुख धार्मिक स्थलों को नष्ट करने के लिए साजिच रच रहा था। एटीएस के अधिकारियों की टीम48 घंटे से उसके मंसूबों का पता लगाने में जुटी है। बता दें कि अदनान को एटीएस ने हाईकोर्ट के जज को धमकी देने के आरोप में पिछले साल गिरफ्तार था, हालांकि वह पांच महीने के बाद ही जेल से छूट गया था।

इंस्टाग्राम पर दी थी धमकी

भोपाल निवासी अदनान ने बीते वर्ष जून में वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कराने वाले हाईकोर्ट के जज रवि कुमार दिवाकर को धमकी दी थी। उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जज की फोटो पोस्ट करने के साथ लाल रंग से काफिर लिखा था। साथ ही, उसने अंग्रेजी में लिखा था ‘काफिर का खून हलाल है, उन लोगों के लिए जो दीन (गरीब) के लिए लड़ रहे हैं।’ जज को धमकी देने के मामले के बाद हरकत में आई एटीएस ने भोपाल से दबोच लिया था, लेकिन वह करीब 5 माह बाद जमानत पर छूट गया और भोपाल जाकर जिहादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रचने लगा। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की नजर पड़ने पर उस गिरफ्तार कर लिया गया। इसकी सूचना मिलते ही एटीएस की टीम को तत्काल शनिवार को दिल्ली भेजा गया, जो लगातार अदनान से पूछताछ कर रही है।

धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने से नाराज

एटीएस के अधिकारी लगातार उससे यूपी के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने के मंसूबों के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। अब तक जांच में सामने आया है कि वह मुस्लिमों और उनके धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने को लेकर खासा नाराज है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह कितनी बार यूपी आया था और किन शहरों में गया था। दरअसल, सीरिया में बैठे खलीफा द्वारा उसे भेजे गए कई वीडियो में राम मंदिर समेत यूपी के कई धार्मिक स्थलों के जिक्र ने जांच एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि आगामी 21 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के ध्वजारोहण कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रहे हैं। इस वजह से एटीएस खास सतर्कता बरतते हुए उसके मंसूबों का पता लगाने में जुटी है।

Rapidly growing urban areas in UP : परिसीमन में 644 क्षेत्र और 15 जिला पंचायत वार्ड घटे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style