जौनपुर।Road Accident in jaunpur यूपी के जौनपुर जिले में रविवार सुबह हुए सड़क हादसे में अंबेडकर निवासी तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए उन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी में भर्ती कराया गया। यह सभी लोग विन्ध्याचल से मां के दर्शन करके लोट रहे थे। लौटते समय रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मरने वालों में एक दंपती भी शामिल हैं। इस हादसे में घायल तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। अंबेडकरनगर जनपद के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के पालीपट्टी गांव से एक परिवार शनिवार को मिर्जापुर स्थित विंध्याचल मंदिर में मां के दर्शन के लिए गया था। लाैटते समय जाैनपुर में बोलेरो गंधोना गांव स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे। यादव नगर तिराहे के पास वाहन अनियंत्रित और गया और खड़े ट्रक से टक्कर हो गई।
यह हुए हादसे के शिकार
हादसे में आलोक (38) निवासी ग्राम पाली पट्टी, फूला देवी (70) निवासी ग्राम जयनपुर, और गुड़िया वर्मा (32) निवासी ग्राम पाली की मौत हो गई। सभी अंबेडकर नगर के निवासी है। घायलों में अभिराट (20), मंजू वर्मा (40) और सुभाष वर्मा (30) हैं। गंभीर रूप से घायल अभिराट को उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। अन्य दो घायल महिलाओं को भदोही स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। दुर्घटना में वाहन के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी। जब तक चालक वाहन संभाल पाता, तब तक ट्रक से भिड़त हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों पुलिस को सूचना दी।
यूपी के धार्मिक स्थलों पर हमले करने की साजिश रच रहा था Adnan, एटीएस की पूछता हुआ खुलासा
