Fake Medicine के व्यापार को रोकने सरकार ने उठाया सख्त कदम, हर जिले में होगा औषधि नियंत्रण अधिकारी

The government has taken strict steps to stop the trade of fake medicines; every district will have a drug control officer.

हर जिले में जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी का नया पद सृजित किया जाएगा।

लखनऊ। Fake Medicine  प्रदेश सरकार ने नकली दवाओं के व्यापार को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया है। अब हर जिले में जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी का नया पद सृजित किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सहमति दी है। बता दें प्रदेश में आए दिन नकली एवं गुणवत्ताविहीन दवाएं मिल रही हैं। इन दवाओं की जांच की जिम्मेदारी औषधि निरीक्षकों की है, लेकिन 13 जिलों में औषधि निरीक्षक ही नहीं। कई निरीक्षकों के पास दो-दो जिलों की जिम्मेदारी है। ऐसे में अब खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के औषधि नियंत्रण संवर्ग का होगा पुनर्गठन किया जाएगा। शुक्रवार को विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि हर जिले में जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी का नया पद सृजित किया जाएगा।

यह औषधि निरीक्षकों की निगरानी करेगा। अभी तक औषधि निरीक्षक जिलाधिकारी से संबद्ध थे। इसी तरह उपायुक्त (औषधि) के पद भी बढ़ेंगे। अभी तक यह एक ही पद है। विभाग में अभी औषधि निरीक्षक के 109 पद हैं। इसमें 32 खाली हैं। ऐसे में औषधि निरीक्षकों का पद बढ़ाकर दोगुना किया जाएगा। उप आयुक्त से पदोन्नति पाने वाले संयुक्त आयुक्त (औषधि) के पद पर तैनाती दी जाएगी। इसके लिए अर्हकारी सेवा में संशोधन होगा। बता दें कुछ दिन पहले आगरा में Fake Medicine की बड़ी खेप पकड़ी गई थी, जिसे छुड़वाने के बदल अब तक की ​सबसे बड़ी घूस देने की पेशकश की गई थी, इसके बाद सरकार ने नकली दवाओं की बिक्री पर लगाम कसने का मन बना लिया।

आगरा में बेकाबू कार ने सात लोगों को राैंदा, death of five , भीड़ ने ड्राइवर को पकड़कर पीटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style