Another accident in Rajasthan : ट्रेलर से टक्कर के बाद स्कॉर्पियो में लगी आग,चार लोग जिंदा जले

Scorpio catches fire after colliding with a trailer, four people burnt alive

ग इतनी विकराल लगी थी कि स्कॉर्पियो के दरवाजे जाम हो गए और चार युवक भीतर ही फंस गए।

नई दिल्ली। Another accident in Rajasthan राजस्थान के जैसलमेर के बाद अब बाड़मेर से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई। गुरुवार बालोतरा में ट्रेलर-स्कॉर्पियो में भीषण टक्कर हो गई। इस दौरान चार लोग जिंदा जल गए। इसके साथ ही इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है।

इस हादसे के शिकार हुए लोग सिणधरी (बालोतरा) से गुड़ामालानी (बाडमेर) जा रहे थे। सभी गुड़ामालानी के डाभड़ के रहने वाले थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुड़ामालानी के डाबड़ गांव के 5 दोस्त स्कॉर्पियो से सवार होकर सिणधरी आए थे। यहां रात को होटल में खाना खाने के बाद वे वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बालोतरा–सिणधरी मेगा हाईवे पर उनकी गाड़ी की टक्कर ट्रेलर से हो गई। आग इतनी विकराल लगी थी कि स्कॉर्पियो के दरवाजे जाम हो गए और चार युवक भीतर ही फंस गए।

आग लगने के कारण स्कार्पियों में सवार चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं ट्रेलर चालक ने जान जोखिम में डालते हुए स्कॉर्पियो के चालक को बाहर खींचकर निकाला और उसे बचाने में सफल रहा। घायल युवक को सिणधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया।मृतकों के शव इतनी बुरी तरह जल गए कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया। इसलिए जिला प्रशासन ने डीएनए सैंपल से पहचान कराने की तैयारी में है।

Dowry Murder उन्नाव में दहेज लोभी युवक ने बेटों के सामने पत्नी के सिर पर हथौड़ी मारकर की हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style