IPS Puran Kumar भ्रष्टाचारी था, रोहतक में एएसआई संदीप ने गंभीर आरोप लगाकर दी जान, तीन पेज का सुसाइड नोट छोड़ा

IPS Puran Kumar was corrupt, ASI Sandeep in Rohtak committed suicide by making serious allegations, leaving a three-page suicide note.

डीएसपी गुलाब सिंह मौके पर पहुंची और एफएसएल एक्सपर्ट डॉ. सरोज दहिया को जांच के लिए बुलाया।

रोहतक। IPS Puran Kumar  हरियाणा पुलिस में मचा घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा हैं। आईपीएस पूरण कुमार की खुदकुशी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था अब रोहतक पुलिस की साइबर सेल के एक एएसआई संदीप ने खुदकुशी कर ली है। एएसआई संदीप एसपी कार्यालय स्थित साइबर सैल में तैनात थे। मंगलवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि संदीप का शव एक मकान में पड़ा है। मृतक ने सफेद रंग की शर्ट व नीले रंग की जींस पहन रखी थी। साथ ही चारपाई के पास उसका सर्विस रिवाल्वर पड़ा हुआ था। डीएसपी गुलाब सिंह मौके पर पहुंची और एफएसएल एक्सपर्ट डॉ. सरोज दहिया को जांच के लिए बुलाया।

तीन पेज का सुसाइड नोट छोड़ा

मौके पर जांच के दौरान पुलिस को तीन पेज का सुसाइड नोट और एक वीडियो मैसेज बरामद किया है, जिसमें संदीप ने दिवंगत IPS अधिकारी वाई. पूरण कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। संदीप ने दावा किया कि पूरण कुमार भ्रष्ट अधिकारी थे, उनके खिलाफ कई सबूत मौजूद थे, और उन्होंने गिरफ्तारी के डर से आत्महत्या की। साथ ही, उन्होंने जातिवाद का सहारा लेकर सिस्टम को ‘हाईजैक’ करने का आरोप लगाया। संदीप ने अपनी ‘शहादत’ देकर जांच की मांग की और कहा कि पूरण के परिवार को नहीं छोड़ा जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style