Murder of a girl एकतरफा प्यार में सिरफिरे ने युवती पर किए ताबड़तोड़ वार फिर प्रेमिका की मां से बोला उसे मार डाला

A man in love with a woman attacked her repeatedly and then told her mother he had killed her.

आरोपी आकाश उसके घर पहुंचा और उसने बताया उसने रिया को मार दिया है।

नई दिल्ली।Murder of a girl  एक तरफा प्यार में पागल एक सनकी ने सोमवार सुबह एक युवती को चाकू से गोदकर मार डाला। आरोपी ने युवती पर 12 से अधिक वार किए, जान लेने के बाद आरोपी भाग निकला। वहां मौजूद लोग युवती को नजदीकी जीटीबी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृत युवती की शिनाख्त रिया (20) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर। टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। बाद में आरोपी आकाश (23) को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद करने का प्रयास कर रही है।युवती के पिता ने बताया कि आरोपी युवक आते-जाते उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। उसने यह बात उसे बताई थी। इस पर पिता ने आकाश के नाना-मामा से शिकायत की थी। परिवार ने आरोपी आकाश को समझाने की बात की थी, इसके बाद भी आरोपी ने उसकी बेटी को मार डाला

जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि रिया अपने परिवार के साथ सी-ब्लॉक, नंद नगरी में रहती थी। इसके परिवार में पिता मुन्ना, मां पिंकी देवी और एक छोटा भाई रोहन है। मुन्ना दिल्ली नगर निगम में अस्थाई सफाई कर्मचारी है। रिया ने 11वीं कक्षा तक पढ़ाई की थी। फिलहाल वह घर पर ही रहती थी। सोमवार सुबह रिया के पिता ड्यूटी पर चले गए। इस बीच मां अपने कामों में लग गई। सुबह 9.50 पर रिया मां से समोसे लेने जाने की बात कहकर घर से निकली थी। इस बीच डी-ब्लॉक के पास आरोपी आकाश ने रिया को घेर लिया। बातचीत करने के बाद आरोपी ने उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया।

आरोपी ने मां को दी हत्या की सूचना

रिया की मां पिंकी देवी ने बताया वह घर अपने काम निपटा रही थीं। इस बीच आरोपी आकाश उसके घर पहुंचा और उसने बताया उसने रिया को मार दिया है। यह कहकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पिंकी ने पति को सूचना दी और भागी-भागी मौके पर पहुंची। वहां बेटी खून से लथपथ पड़ी थी।

फौरन रिया को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। आरोपी ने रिया को 12 से अधिक चाकू मारे थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रिया का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया गया। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बेटी को परेशान कर रहा था आकाश

रिया के पिता मुन्ना ने रोते हुए बताया कि आकाश की नानी-नाना उसके पड़ोस में रहते हैं। आकाश पहले त्रिलोकपुरी में रहता था। अभी पिछले कुछ समय से उसने नंद नगरी में ही रहना शुरू कर दिया था। करीब डेढ़ माह पूर्व रिया ने मुन्ना को बताया था कि आकाश उसे परेशान करता है। यह बात मुन्ना ने उसके नाना-मामा से बताई थी। मुन्ना ने परिवार से कहा था कि यदि आकाश नहीं माना तो वह पुलिस से उसकी शिकायत करेंगे। इस बात पर परिवार ने पुलिस से शिकायत न करने और आकाश को समझाने की बात की थी। बाद में परिवार ने आकाश को समझाने की जानकारी भी दी थी। अब उसने वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

अखिलेश के Yogi Adityanath को घुसपैठिया कहने पर उबाल, योगी के मंत्री ने बताया मा​नसिक दिवालिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style