दिल्ली की जालिम घर वाली: सोते हुए पति पर गर्म तेल डाला, दर्द बढ़ाने जख्मों पर छिड़की लाल मिर्च

Delhi's cruel wife poured hot oil on her sleeping husband and sprinkled red chilli powder on his wounds to increase the pain.

शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

नई दिल्ली: Hot oil poured on husband पति-पत्नी के विवाद में एक-दूसरे से मारपीट करने और जान लेने के रोज कही न कही से समाचार सामने आते है। लेकिन दिल्ली से एक दिल दहला देने वाला मामल सामने आया। यहां एक जालिम घर वाली ने गहरी नींद में सोए पति पर खौलता हुआ तेल डाल दिया, जिससे बुरी तरह से जख्मी हो गया। इसके बाद उसके दर्द को बढ़ाने के लिए उस पर लाल मिर्च का पाउडर छिड़क दिया, जिससे वह दर्द से चीखने लगा। चीख सुनकर मकान मालिक और अन्य किराएदार पहुंचे और घायल को इलाज के लिए लेकर भागे। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र के मदनगीर में रहने वाला दिनेश जब घर में सो रहा था, तभी उसकी पत्नी साधना ने उस पर खौलता तेल डाल दिया और जब जख्म हो गए तो उस पर जालिम ने लाल मिर्च पाउडर डाल दिया। इससे उसकी चीखें निकल गईं। दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि पति व पत्नी दोनों का सीएडब्ल्यू सेल में विवाद चल रहा था। बाद में समझौता हो गया था, लेकिन महिला संतुष्ट नहीं थी, इसी विवाद में उसने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार यह घटन 3 अक्तूबर की है। यहां के रहने वाले एक 28 वर्षीय दवा कंपनी के कर्मचारी को गंभीर रूप से झुलसी हालत में सफदरजंग अस्पताल लाया गया और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया। उसी दिन अंबेडकर नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वह व्यक्ति दिनेश था। पूछताछ में उसने बताया पत्नी साधना ने सुबह 3 बजे सोते समय उस पर गर्म तेल डाल दिया। पीड़ित ने बताया पत्नी और बेटी पास में ही सो रही थीं। लगभग तीन बजे मुझे अचानक पूरे शरीर में तेज जलन महसूस हुई। मैंने देखा तो पत्नी खड़ी होकर मेरे धड़ और चेहरे पर खौलता तेल डाल रही है। इससे पहले कि मैं उठ पाता या मदद के लिए पुकार पाता, उसने मेरे जले हुए हिस्से पर लाल मिर्च पाउडर छिड़क दिया। जब उसने विरोध किया तो उसकी पत्नी ने पलटकर कहा कि अगर शोर मचाया तो और गरम तेल डाल दूंगी। लेकिन दिनेश दर्द के चलते अपनी चीखें नहीं रोक सका।

शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसी

दिनेश की चीख— पुकार सुनकर पड़ोसी और मकान मालिक और उनकी बेटी मौके पर पहुंची तो वहां देखा दरवाजा अंदर से बंद था, किसी तरह दरवाजा खुलवाया गया तो महिला अंदर छिप गई। इसके बाद मकान मालिक आटो से दर्द से तड़प रहे दिनेश को इलाज के लिए लेकर गए। पीड़ित के अनुसार उसकी शादी आठ साल पहले हुई है, और उनके रिश्ते में खटास आ गई है। दो साल पहले उसकी पत्नी ने सीएडब्ल्यू प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन मामला समझौते के जरिए सुलझ गया था। आरोपी पर गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया।

Murder of a youth शाहजहंपुर में चोर समझकर युवक को पीट-पीटकर मार डाला, खंभे से बंधा मिला शव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style