शाहजहांपुर।Murder of a youth यूपी के शाहजहपुर में एक युवक को सुरक्षा गार्डों ने चोर समझकर खंभे से बांधकर पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इसके साथ ही संदेह के आधार पर दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
तिलहर क्षेत्र में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे जयपुरिया स्कूल के पास श्याम वाटिका काॅलोनी बन रही है। काॅलोनी में सुरक्षा के लिए दो गार्ड कल्लू और दिनेश कुमार तैनातहै। मंगलवार सुबह 6 बजे सुरक्षा गार्डों ने पुलिस को सूचना दी, कि एक युवक काॅलोनी परिसर में मरा हुआ खंभे से बंधा है। उसकी उम्र करीब 40 साल है। मृतक के दाहिने हाथ पर हिन्दी में उदय बाबी लिखा है। वह बनियान और अंडरवियर पहने हुए है। चर्चा है तीन लोग चोरी करने की नीयत से रात में काॅलोनी में घुसे थे और दो लोग भाग गए और एक को पकड़ लिया।
नहीं हुई मृतक की शिनाख्त
सूचना पर तिलहर सीओ ज्योति यादव और प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पुलिस टीम के साथ काॅलोनी में पहुंचे तो मृतक का शव खंभे से बंधा मिला। फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दो सुरक्षा गार्डों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और पुलिस सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं इस मामले में एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया निर्माणाधीन काॅलोनी में सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो कैमरे एक ही व्यक्ति दिखाई दे रहा है। संभावना है रात में बारिश से बचने के लिए काॅलोनी में आया होगा। उसका सिक्योरिटी गार्ड से विवाद होने पर मारा पीटा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा और सुरक्षा गार्डों से पूछताछ की जा रही है। शव की शिनाख्त नहीं हुई है। जांच करके वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Mountain falls on bus हिमाचल में बस पर गिरा पहाड़ का मलबा, 15 की मौत,राष्ट्रपति और पीएम ने जताया शोक
