Online Game ने किया तबाह: 10 लाख हारा जेवर चुराते समय मां ने टोका तो मार डाला

Online game ruined him: Man lost Rs 10 lakh, killed when mother stopped him while stealing jewellery

ऑनलाइन एविएटर गेम खेलने का शौकिन निखिल बीए का छात्र है।

लखनऊ। सरकार की सख्ती के बाद भी जालसाज लोगों को Online Game  खिला रही हैं,जिसमें रातों रात अमीर बनने के लिए लोग अपना सबकुछ दाव पर लगा रहे है। अभी दो सप्ताह पहले ही कक्षा सात के छात्र ने ऑनलाइन गेम में 13 लाख रुपये हारने के बाद खुदकुशी करके अपनी जीवन लीला समाप्त करके परिवार को न भूलने वाला दर्द दिया ​था। अब एक युवक ने हारे हुए रुपये को चुकाने के लिए घर में ही जेवर चोरी कर लिया था, जिसे उसकी मां ने रोका तो आरोपी ने पेंचकस से मारकर मां को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि पुलिस ने आरोपी बेटे को फतेहपुर से गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ में उसने वारदात कबूल की है।

पेंचकस से किया वार

बता दें डेरी संचालक रमेश यादव की पत्नी रेनू की तीन अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी। डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि रेनू का बेटा निखिल (21) Online Game एविएटर गेम में करीब 10 लाख रुपये हार गया था। एक साल में उसने कुल 50 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन किया था। इसके लिए ऑनलाइन एप से लोन भी लिया था। लोन की रकम चुकाने के लिए वह पिछले दिनों घर से जेवर चोरी कर रहा था तो मां रेनू ने उसे देख लिया। पकड़े जाने के डर से निखिल ने पेचकस से उन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इसके बाद गैस सिलिंडर उठाकर मां के सिर पर मार दिया। फिर जेवर और पिता की बाइक लेकर भाग निकला।

हत्या की वारदाता के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि वह कैंट के रास्ते चारबाग स्टेशन पहुंचा। वहां से त्रिवेणी एक्सप्रेस से भाग था। छानबीन के दौरान पुलिस ने निखिल को फतेहपुर के सुल्तानपुर से दबोच लिया। निखिल पहले भी घर से जेवर चोरी कर चुका था। गेम खेलने के लिए दोस्तों और महिला मित्र से भी पैसे लिए थे। पुलिस ने महिला मित्र से भी पूछताछ की है।

कर्ज देने वाले बना रहे थे दबाव

ऑनलाइन एविएटर गेम खेलने का शौकिन निखिल बीए का छात्र है, वह करीब एक साल से ऑनलाइन गेम खेल रहा था। ऑनलाइन गेम और सट्टेबाजी में रकम हारने के बाद उसने कई ऑनलाइन एप से रकम लोन पर ली थी। सभी एप ज्यादा ब्याज पर लोन देते हैं। जहां से लोगों को तत्काल कर्ज मिल जाता है। निखिल ने बताया कि कर्ज देने वाले उसे फोन कर रकम जमा करने का दबाव बना रहे थे। इसी के कारण वह परेशान था। पूछताछ में निखिल ने बताया कि एप के जरिये कर्ज देने वाले रकम नहीं चुकाने पर मोबाइल फोन के डाटा का दुरुपयोग करने की धमकी दे रहे थे। रकम चुकाने के लिए वह तीन अक्तूबर को मां को लेने काकोरी गया था। रेनू मायके में थीं। निखिल उन्हें लाने के बाद अलमारी से जेवर चोरी करने लगा। इसी बीच रेनू ने उसे देख लिया था।

हत्या के बाद सुनाई लूट की झूठी कहानी

मां की हत्या करने के बाद निखिल ने झूठी कहानी गढ़ी। आरोपी ने अपने मामा और दोस्त को फोन कर कहा कि घर में घुसकर बदमाशों ने लूटपाट की है और मां पर हमला कर दिया है। आरोपी ने बदमाशों का पीछा करने की बात कही। परिजन जब भागकर घर पहुंचे तो रेनू लहूलुहान पड़ी थीं, जबकि निखिल लापता था। बेटे की सच्चाई सुन पिता रमेश चीख पड़े। उन्होंने निखिल से कहा कि पैसों की जरूरत थी तो मांग लेता। मां की हत्या क्यों की। रमेश ने पुलिस अधिकारियों से निखिल को फांसी पर चढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि, पुलिस आरोपी को उनके हवाले कर दे तो वह खुद निखिल को गोली मार देंगे।

 

बरेली बवाल का आरोपी Maulana Tauqeer Raza जेल भेजा गया, शरण देने वाले फरहत की पत्नी को घर टूटने का डर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style