प्रेमिका के कहने पर पत्नी को बांके से काट डाला,जुर्म छिपाने पुलिस को किया गुमराह, 15 घंटे में खुली पोल

On the behest of his girlfriend, he killed his wife with a sickle, misled the police to hide his crime, the truth came out in 15 hours

पुलिस मौके पर पहुंची तो ओमसरन के कपड़े फटे हुए मिले।

बरेली। प्रेम प्रसंग में बाधक बन रही पत्नी को हत्या करने के लिए युवक उसे मां पूर्णागिरी के दर्शन करने के लिए ले गया और रास्ते में बांका से मारकर हत्या कर दी। इसके बाद अपना अपराध छिपाने के लिए लूट के लिए हत्या की कहानी रच दी, लेकिन पुलिस से काफी देर तक वह अपना गुनाह नहीं छिपा सका, सख्त पूछताछ के बाद वह टूट गया और अपना अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि उसे एक ब्यूटी पार्लर संचालिका से प्रेम है, इसलिए वह प​त्नी को रास्ते से हटाया ताकि उसके साथ आगे की जिंदगी जी सकें। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए इस जघन्य हत्याकांड का मात्र 15 घंटे में खुलासा कर दिया। एसएसपी ने इस खुलासे के लिए एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया है।

बता दें पूर्णागिरी मां के दर्शन कर बुधवार आधी रात ससुराल से बाइक लेकर अपने घर बदायूं जा रहे डेकोरेशन संचालक ने पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद उसने हत्या को वारदात दिखाने के लिए बदमाशों का हमला और लूट दिखाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने 15 घंटों में ही सच्चाई का खुलासा कर दिया। 

फोन कर साले को बुलाया

बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र के ब्यौली गांव निवासी ओमसरन मौर्य ने रात 12:15 बजे साले भगवान दास और दोस्त अनिल यादव को फोन कर बताया आंवला-वजीरगंज रोड पर आ जाओ। वह पत्नी अमरवती को लेकर ससुराल आंवला थाने के गांव मोतीपुरा से घर आ रहा था, उसैता गांव के पास छह-सात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। वह लूटपाट करने लगे। विरोध किया तो इन लोगों ने अमरवती की हत्या कर दी। अनिल यादव ने तत्काल आंवला पुलिस व यूपी 112 को सूचना दी।

पुलिस को किया गुमराह

पुलिस मौके पर पहुंची तो ओमसरन के कपड़े फटे हुए मिले। उसके सीने पर खरोंच व पसलियों पर लालिमा थे। जबकि पत्नी का शव सड़क पर रक्तरंजित हालत में पड़ा था। एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा के सामने ओमसरन ने यही कहानी दोहराई। पुलिस ने साक्ष्य जुटाई। फिर शव को जिला मुख्यालय भिजवा दिया। पुलिस ओमसरन को साथ ही आंवला कोतवाली ले आई। वहां उसने अज्ञात बदमाशों पर जेवर व नकदी लूट की वजह से पत्नी की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई।

ब्यूटी पार्लर चलाने वाली के प्यार में पागल

हत्या के करीब 15 घंटे बाद एसपी अंशिका वर्मा ने इस वारदात का खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया वह बरेली निवासी ब्यूटी पार्लर संचालिका मन्नत से प्यार करता है उसके कहने पर ही उसने पत्नी की खुद हत्या कर दी। हत्या के लिए उसी बांके का इस्तेमाल किया जो वह साले से सुरक्षा के लिए बताकर लाया था। आरोपी ओमसरन ने भी मीडिया के सामने आरोप कबूल कर लिया। एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया आरोपी ओमसरन ने प्रेमिका के लिए पत्नी की हत्या कर दी।एसएसपी ने एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया है। महिला मन्नत से आरोपी की लंबी बातचीत की पुष्टि सीडीआर में हुई है, हालांकि वह कितनी कसूरवार है, इसकी विवेचना में पुष्टि कर ली जाएगी।

देशभर में प्रेम का उत्सव बना Sonu Sood का जन्मदिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style