नईदिल्ली। देवर के प्यार में पागल महिला ने आशिक के साथ मिलकर पति को पहले नींद की गोलियां खिलाई, इसके बाद करंट लगाकर मार डाला। आरोपी मोबाइल फोन की डिटेल से पकड़े। पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। सुष्मिता का दो साल से उसका दो साल से विजय से चल रहा था, उसने साजिश रचककर करणदेव की हत्या कर दी। 13 जुलाई को करणदेव अपने घर में ही मृत मिले थे। पुलिस ने जांच की तो हत्या का शक उसकी पत्नी सुष्मिता पर गया। पूछताछ में उसने बताया करणदेव को बिजली का करंट लग गया। जब पुलिस ने पूछा कि उसने करण को करंट लगने के बारे में घर में किसी को क्यों नहीं बताया? उसे अस्पताल क्यों नहीं ले गए तो पुलिस को सुष्मिता पर शक हुआ।
आरोपी महिला ने बताया वारदात में उसका देवर राहुल और ससुर ने साथ दिया। तीनों ने मिलकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। करण के पिता ने पोस्टमार्टम कराने से मना किया तो पुलिस को उसके साजिश में शामिल होने का शक हुआ। राहुल के बारे में सुष्मिता ने बताया कि उससे शादी करने के लिए उसने करणदेव की हत्या की।
प्रॉपर्टी कब्जाने के लिए भी की हत्या
पुलिस पूछताछ में सुष्मिता ने बताया वह और राहुल से शादी करना चाहते थे और करणदेव की प्रॉपर्टी हड़पना चाहते थे। करणदेव को अपने रास्ते से हटाने के लिए ही उसे पहले नींद की गोलियां खिलाईं। जब वह सो गया तो उसे करंट लगाकर मौत के घाट उतार दिया। करंट इसलिए दिया, ताकि पुलिस को गुमराह कर सकें। पोस्टमार्टम कराने से इसलिए मना किया, ताकि मौत का सच सामने न आए। पुलिस को जांच के दौरान सुष्मिता के मोबाइल में राहुल के साथ चैट मिली, जिससे साजिश का पर्दाफाश हुआ। क्योंकि राहुल को सुष्मिता पल-पल का अपडेट दे रही थी।
बरेली में होमगार्ड को कुचलने की कोशिश, बोनट पर लटकार पांच किमी तक कार दौड़ाई
