नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेशी दौरे के अगले पड़ाव ब्राजील शनिवार को पहुंचे वहां पर उन्हें ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेना है। अपने बीच प्रधानमंत्री को पाकर भारतवंशीयों में गजब का उत्साह दिखाई दिया। पीएम का वहां के राजनीतिज्ञों के अलावा प्रवासियों ने जबरदस्त स्वागत किया। बता दें प्रधानमंत्री पांच देशों की यात्रा पर सबसे पहले घाना गए थे। इसके बाद त्रिनिदाद एंड टोबैगो फिर अर्जेंटीना पहुंचे। अब ब्राजील में रूके हैं। इसके बाद पांचवें देश नामीबिया जाएंगे। जहां से चीते लाकर एमपी के श्योपुर में बसाए जा रहे है। उम्मीद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीता देने के लिए वहां की सरकार को धन्यवाद कहेंगे।
भारतीय उद्योगपति भी पहुंचे
ब्राज़ील में होने वाले BRICS summit से पहले भारत से बड़ी संख्या में उद्योगपति रियो डी जेनेरो पहुंचे हैं। उन्होंने भारत और ब्राज़ील के बीच व्यापार को बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया। ब्राजील में पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीय लोगों से मुलाकात के दौरान एक बच्चे को दुलारा। प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर इन प्रवासियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इनमें कुछ लोगों ने पीएम मोदी को शॉल-गमछा जैसा वस्त्र भी उपहार में दिया।
पीएम मोदी का किया गया स्वागत
ब्राजी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने पर भारत वंशीयों में काफी जोश है, उनके स्वागत के लिए काफी उत्साहित दिखे। कुछ लोगों ने आपरेशन सिंदूर लिखा पोस्टर भी ले रखा था। महिलाओं ने पारंपरिक भारतीय वेशभूषा में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और नृत्य के जरिए प्रधानमंत्री का स्वागत किया। रियो डी जेनेरियो में आयोजित इस स्वागत समारोह में ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित एक विशेष प्रस्तुति भी दी गई।
पीएम के आने का सभी को इंतजार
प्रधानमंत्री मोदी की ब्राजील यात्रा के बारे में मेघमणि ऑर्गेनिक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और फिक्की गुजरात के उपाध्यक्ष नटू एम पटेल ने कहा कि हम परसों ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील पहुंचे। यहां सभी लोग प्रधानमंत्री मोदी के आने का इंतजार कर रहे हैं। ब्राजील के पास बहुत अच्छी तकनीक है। भारत के पास खेती के क्षेत्र में ब्राजील को देने के लिए कई अच्छी चीजें हैं। आज हर कोई भारत को एक ऐसा देश मानता है जो काम करके दिखाता है और अच्छे नतीजे देता है।
बरेली निवासी चार दोस्तों की दिल्ली में मौत, कमरे में मिला शव, दम घुटने से मौत की आशंका