Ahmedabad Plane accident: हादसे की भयावहता से सिहर जा रहा पूरा देश, पीएम आज करेंगे घटनास्थल का दौरा

Ahmedabad plane crash: The whole country is trembling with the horror of the accident, PM will visit the site of the accident today

जांच एजेंसियां विमान मलबे को एकत्र करने में जुटी हुई है ताकि हादसे की वजह पता की जा सकें।

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास गुरुवार दोपहर हुए भीषण विमान हादसे की भयावहता को याद कर पूरा देश सिहर जा रहा है। विमान में सवार 242 में से241 की मौत की पुष्टि के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। हर कोई शोक जता रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज घटनास्थल का दौरा करेंगे सा​थ ही विमान हादसे की चपेट में आए घायलों से मुलाकात करेंगे। रात दो बजे तक घटनास्थल से सभी शवों को बरामद कर लिया गया। इसके बाद जांच एजेंसियां विमान मलबे को एकत्र करने में जुटी हुई है ताकि हादसे की वजह पता की जा सकें।

एयर इंडिया ने Ahmedabad Plane accident को लेकर एक बयान जारी किया है। ट्वीट में एयरलाइन ने बताया कि हादसे के समय विमान में कुल 242 यात्री सवार थे, जिनमें से 241 की मौत की पुष्टि हो चुकी है। सिर्फ एक यात्री जीवित बच पाया है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अमेरिका जांच में करेगा मदद

अमेरिका के परिवहन सचिव शॉन डफी ने भारत में हुए एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर दुख जताया है। एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में हुई दुर्घटना से हम बहुत दुखी हैं…हम दुर्घटना की जांच में भारत की सहायता के लिए राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड के साथ काम कर रहे हैं। संघीय उड्डयन प्रशासन के जांचकर्ता दुर्घटना स्थल पर तैनात हैं।

हम उड़ान भरने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक डेटा प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त संसाधन भेजने के लिए तैयार हैं। FAA ने जांच के हिस्से के रूप में किसी भी आवश्यक जानकारी की समीक्षा करने के लिए बोइंग और GE को पहले ही शामिल कर लिया है। चूंकि NTSB जांच का नेतृत्व कर रहा है, इसलिए हम किसी भी सुरक्षा अनुशंसा को लागू करने में संकोच नहीं करेंगे। हम तथ्यों का पालन करेंगे और सुरक्षा को सबसे पहले रखेंगे

सेना प्रमुखों ने जताया शोक

अहमदाबाद विमान हादसे पर भारतीय सशस्त्र बलों के प्रमुख (CDS) जनरल अनिल चौहान और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने गहरा दुख जताया है। जनरल चौहान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पर पोस्ट कर कहा कि मैं और भारतीय सशस्त्र बल के सभी जवान अहमदाबाद में हुए इस दुखद एयर इंडिया विमान हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। हम पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना करते हैं कि उन्हें यह दुख सहने की शक्ति मिले।

हरियाणा के सीएम ने जताया दुख

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने Ahmedabad Plane accident को लेकर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि विमान ने उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद क्रैश कर गया। यह एक बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उन्होंने सभी प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और कहा कि सरकार हर संभव मदद करेगी। साथ ही कहा कि इसकी पूरी जांच की जाएगी।

 

अहमदाबाद में एयर इंडिया का Plane crashes, 242 लोग कर रहे थे सफर, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce