चंदौली। यूपी के संभल जिले में शुक्रवार देर शाम एक दिल दहलाने वाली घटना में दूल्हे समेत Eight people including the groom died की खबर मिलने से शादी वाले घर में खुशियों की जगह मातम पसर गया। जहां से कुछ देर पहले लोगों ने हंसी खुशी नाचते गाते बरातियों को विदा किया था और जहां कुछ देर बाद बरातियों के स्वागत की तैयारी चल रही थी, वहां से रोने चीखने की आवाज आने लगीं। शोर – गुल के स्थान पर सन्नाटा पसर गया।
पिचक गई कार
हरगोविंदपुर गांव के सुखराम ने बेटे सूरज की शादी बदायूं के थाना बिल्सी क्षेत्र के गांव सिरसौल में तय की थी। शुक्रवार शाम बरात गांव सिरसौल जा रही थी। बरातियों की 11 गाड़ियां पहले ही सिरसौल के लिए रवाना हो गईं थीं। एक बोलेरो पीछे रह गई थी, जिसमें दूल्हे समेत 10 लोग सवार थे। रास्ते में बोलेरो जनता इंटर कॉलेज की दीवार जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो एकदम पिचक गई। गाड़ी में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने किसी तरह से घायलों को कार को काटकर बाहर निकाला।
यह हुए हादसे का शिकार
हादसे के बाद ग्रामीण घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने सूरज पाल (20), आशा (26) ऐश्वर्या (3) सचिन (22), गणेश (2), रवि (28), कोमल (15) और मधु (20) समेत दो अन्य को मृत घोषित कर दिया । जबकि हिमांशी और देवा को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। स्थानी पुलिस के साथ ही एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा और सीओ दीपक तिवारी ने सीएचसी पहुंच कर घटना की जानकारी ली है।
कार काट कर घायलों को निकाला
हादसे के प्रत्यक्षदर्शी कस्बा जुनावई निवासी राजू यादव ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ था। वह मौके पर था। आसपास मौजूद लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायल कार में फंस गए थे। जिससे उसने जेसीबी को बुलाया और जेसीबी की मदद से घायलों को बाहर निकाल कर सीएचसी भिजवाया। एसपी संभल कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया जुनावई कस्बे में मेरठ-बदायूं हाईवे पर शाम सवा सात बजे करीब जनता इंटर कॉलेज की दीवार से एक बोलेरो कार टकरा गई। कार में दूल्हे समेत 10 लोग सवार थे। इनमें आठ की मौत हो गई है। दो घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।