कानपुर। Murder of mother तेज में आवाज में गाना सुन रहे नाबालिग को मां ने आवाज कम करने को कहा तो उसने अनसुना कर दिया, इससे नाराज मां ने स्पीकर तोड़ दिया और बेटे को थप्पड़ जड़ दिया।इससे आपा खोए बेटे ने बीमार मां को जोर का धक्का दे दिया। मां गिरकर बेहोश हो गई उसकी नाक से खून बहने तो बेटे ने पीटाई के डर से मां की चुन्नी से गला घोंटकर जान ले ली। इसके बाद शव को दीवान में छिपा दिया। कुछ देर बाद छोटा भाई जब घर लौटा तो मां को देखकर उसे चिंता हुई, उसने तलाश शुरू की और जल्द ही मां का दुपट्टा दीवान से लटकता दिखा तो उसने खोल कर देखा तो मां उसमें पड़ी थी। वह पड़ोसियों की मदद से उसे डॉक्टर के पास ले गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी नाबालिग को संदेह के आधार पर उठाकर पूछताछ की तो उसने सारा वाक्या सुना डाला, जिसे सुन पड़ोसियों के साथ ही पुलिस वाले भी सन्न रह गए।
लिव इन में रह रही थी महिला
पति की मौत् के बाद दो बच्चों के साथ 35 वर्षीय महिला मार्केटिंग का काम करने वाले एक युवक के साथ लिव इन में रह रही थी। उसके पति की 17 साल पहले मौत हो चुकी है। उसके 17 और 15 साल के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा इंटरमीडिएट और छोटा नौवीं का छात्र है। छोटे बेटे के मुताबिक, साथ में रहने वाला युवक काम के सिलसिले में अक्सर बाहर ही रहता है। मंगलवार को वह बरेली में था। छोटे बेटे ने बताया कि मंगलवार सुबह वह स्कूल गया था, जबकि बड़ा भाई और मां घर पर थे। शाम 4 बजे वह घर लौटा तो मां को कई बार आवाज दी, लेकिन वह नहीं दिखाई दी। मां को ढूंढता हुआ कमरे में पहुंचा तो सामने रखे दीवान से उनका दुपट्टा बाहर लटक रहा था। दीवान भी अधखुला था। उसे खोला तो मां को लंबी सांसें भरते देख उसकी चीख निकल गई। चीख सुनकर आसपास के लोग आए और महिला को अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई।
स्पीकर तोड़ने पर आपा खोया बेटा
पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी बेटे ने बताया वह दोपहर में किचन में बर्तन साफ करते समय स्पीकर पर तेज आवाज में गाने सुन रहा था। तबीयत ठीक न होने से मां दूसरे कमरे में सो रही थीं। उन्होंने पीछे से आकर कुछ कहा, लेकिन गाने की आवाज तेज होने से वह सुन नहीं पाया। इस पर मां ने गुस्से में स्पीकर पटककर तोड़ दिया। मां के दो थप्पड़ मारने पर वह आपे से बाहर हो गया और मां को धक्का देकर गिरा दिया। उनकी नाक से खून निकलने पर उसे लगा कि अब मां मारेगी तो उन्हीं के दुपट्टे से गला कस दिया। फिर दीवान में बंद कर दिया।
इसे भी पढ़ें…