दूल्हे के अरमानों पर फिरा पानी: सुहागरात को चाकू दिखाकर बोलीं दुल्हन हाथ लगाया तो काट डालूंगी, फिर वह चुपके से चली गईं

The groom's dreams were shattered: On the wedding night, the bride showed him a knife and said she would cut him if he touched her, then she left secretly

वह आधी रात को घर की दीवार से कूदकर प्रेमी के के साथ भाग गई।

प्रयागराज : शादी के बाद सुहागरात का सपना हर किसी के लिए सबसे हसीन होता है, सोचिए उस समय क्या होगा, जब दुल्हन पहली ही रात दूल्हे को चाकू दिखाकर बोले, हाथ लगाया तो काट दूंगी। इतना सुनने के बाद दूल्हे पर क्या गुजरेगी यह तो वहीं जानेगा। दरअसल दुल्हन किसी और से प्यार करती थी और शादी के समय वह घर वालों का विरोध नहीं कर पाई। शादी के बाद सुहागरात पर उसके दिल में दबी चिंगारी भड़क उठी और उसने सारा गुस्सा दूल्हे पर निकाल दिया। दूल्हे ने जब यह बात परिजनों को बताई तो मामला दुल्हन के मायके तक पहुंचा। समझाने के बाद भी जब वह नहीं समझी तो मामला थाने तक पहुंच गया। पंचायत भी हुई, लेकिन बागी बन चूकी दुल्हन अपनी जिद पर अड़ी रही। इस बीच माैका पाकर वह आधी रात को घर की दीवार से कूदकर प्रेमी के के साथ भाग गई। अब पति और परिवार वाले थाने के चक्कर काट रहे हैं।

मैं केवल अमन की

प्रयागराज के एडीए काॅलोनी निवासी राम आसरे निषाद ने बताया उन्होंने 29 अप्रैल 2025 को बेटे कप्तान की शादी करछना डीहा के रहने वाले लक्ष्मी नारायण निषाद की बेटी सितारा से की थी। 30 अप्रैल को दुल्हन घर आ गई, इसके बाद 2 मई को रिसेप्शन हुआ। तब तक पति-पत्नी के बीच क्या चलता रहा, ये किसी को नहीं पता था। 3 मई को अचानक दीवारों के पीछे का झगड़ा बाहर गया। मुझे पता चला मेरी बहू बेटे साथ नहीं रहना चाहती, इसके बाद उसे बुलाकर पूछा तो उसने स्पष्ट शब्दों में कहा मैं तो अमन से प्यार करती हूं उसी के साथ रहना चाहती हूं। इसके बाद उन्होंने बहू के पिता को फोन करके बुलाया। 25 मई को दोनों परिवारों के लोग एक साथ बैठे। उन्होंने बेटी सितारा को समझाया, मगर कोई फायदा नहीं हुआ। फिर पंचायत शुरू हुई और मामला थाने तक पहुंचा। उस समय तो वह यहां रहने को तैयार हो गई, लेकिन बेटे को पास नहीं आने देती थी। 30 मई तक ऐसे ही चलता रहा।इसके बाद वह आधी रात को दीवार फांदकर प्रेमी के साथ भाग गई।

डर के साए में गुजारी तीन रातें

इस बारे में जब पीड़ित कप्तान से बात की गई तो वह आज भी उन तीन रातों को याद करके सिहर जाता है।उसने बताया पहली रात जब वह कमरे में गया तो वह चाकू लेकर घूंघट में बैठी थी।जैसी मैं उसके पास गया तो वह आग बबूला हो गई।चाकू दिखाते हुए बोली मैं अमन की अमानत हूं, अगर हाथ लगाया तो कांट डालूंगी। इसके बाद वह बेड पर बैठी रही और मैं सोफे डर के मारे मुझे नींद नहीं आती थी, मेरा लोग मजाक उड़ाते इसलिए किसी से बता भी नहीं रहा था।
तीन दिन बाद इसकी जानकारी मां काे हुई तो उन्होंने पिता जी को बताया और मामला पंचायत और थाने तक पहुंचा, इस बीच वह घर से भाग निकली। वहीं दूल्हे की बहन ने बताया उसने उसे बॉयफ्रेंड के साथ हुई चैट दिखाई। इस बीच उसे कभी लगा ही नहीं कि शादी के बाद उसके भाई खुश है। इसके बाद 3 मई को जब पता चला कि वह किसी और से प्यार करती हैं। भैया को पति ही नहीं मानती हैं, इसके बाद परिवार की खुशी खत्म हो गई। इंस्पेक्टर नैनी ब्रिज किशोर गौतम ने बताया- इस मामले में लड़के पक्ष के लोगों ने एक एप्लीकेशन दी थी। इसके बाद लड़की पक्ष को पुलिस ने बुलाया था। थाने में दोनों पक्ष के लोग बातचीत के जरिए विवाद सुलझाने की बात कहकर चले गए। दोनों पक्ष ने पुलिस को आपसी सुलहनामे का कागज भी दिया। पारिवारिक विवाद होने के चलते पुलिस ने केस नहीं दर्ज किया
इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce