बागपत। ट्रेन में सीट को लेकर होने वाली मारामारी किसी से छिपी नहीं है। पहले झांसी वंदेभारत ट्रेन में एक युवक की पीटकर हत्या कर दी गई। उसके एक दिन बाद ही यूपी के बागपत में पैसेंजर ट्रेन में Youth murdered in train। यह वारदात दिल्ली-शामली पैसेंजर ट्रेन से बागपत जाते समय हुई। शुक्रवार को हुई इस वारदात के सिलसिले में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दीपक बागपत के खेकड़ा इलाके का रहने वाला था। वह 15 साल से दिल्ली के भगीरथ पैलेस में झूमर के शोरूम में काम करता था। हर शुक्रवार वह दिल्ली से बागपत अपने घर आ रहा था। इसी दौरान यह वारदात हो गई।
इस घटना के विषय में दीपक के दोस्तों ने उसके परिजनों को बताया शुक्रवार देर रात वह दिल्ली-शामली पैसेंजर ट्रेन से घर लौट रहा था। परिवारीजनों की ओर से दी गई तहरीर में दावा किया गया है कि दीपक की फखरपुर रेलवे स्टेशन के पास राहुल बाबा और उसके साथियों के साथ सीट को लेकर कहासुनी हुई। इन लोगों ने दीपक पर धारदार हथियारों से हमलाकर उसकी जान ले ली। हमलावर रेगुलर पैसेंजर थे, जो अक्सर खेकड़ा व बसी गांव से ग्रुप बनाकर दिल्ली आते-जाते थे।
सप्ताह के आखिरी दिन घर जाता था दीपक
रेलवे पुलिस उपाधीक्षक श्वेता आशुतोष ने शनिवार को बताया वारदात 20 जून को दिल्ली-शामली पैसेंजर ट्रेन (संख्या 74023) में रेलवे हॉल्ट फखरपुर और खेकड़ा रेलवे स्टेशन के बीच हुई। घटना में गंभीर रूप से घायल दीपक (38) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेकड़ा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मामले में गिरफ्तार पांच आरोपितों की पहचान संजीव उर्फ पोनू, राहुल उर्फ बाबा, विशाल, प्रियांशू व सिद्धार्थ उर्फ एलिस के रूप में की गई है। ये सभी खेकड़ा इलाके के निवासी हैं।
सोशल मीडिया पर वारदात से जुड़े तीन वीडियो वायरल हो रहे है, इनमें ट्रेन के डिब्बे में मारपीट और हमलावरों के ट्रेन से कूदकर भागने के दृश्य स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं। रेलवे पुलिस उपाधीक्षक श्वेता आशुतोष ने बताया कि मृतक की पहचान दीपक, पुत्र ऋषि (38), निवासी पट्टी अहीरान, थाना खेकड़ा, जिला बागपत के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर पर थाना जीआरपी बड़ौत में एक मामला दर्ज कर लिया गया है। रेलवे पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि इस मामले में 18 घंटे के भीतर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संजीव उर्फ पोनू, राहुल उर्फ बाबा, विशाल, प्रियांशू एवं सिद्धार्थ उर्फ एलिस के रूप में की गई है और ये सभी खेकड़ा थानाक्षेत्र के निवासी हैं।
इकलौता बेटा था दीपक
मृतक के परिचितों ने बताया दीपक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। दीपक के परिवार में उसकी पत्नी, 12 वर्षीय एक बेटी और ढाई वर्षीय बेटा है। उन्होंने बताया कि दीपक दिल्ली के भगीरथ पैलेस स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में काम करता था और हर सप्ताहांत अपने घर आता था। दीपक यादव से मारपीट के वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी उसे पीट रहे हैं और अन्य लोग तमाशबीन बने नजारा देख रहे हैं दीपक के साथ मारपीट के दौरान किसी ने भी बीच-बचाव की कोशिश नहीं की। उसे बचाने का प्रयास भी नहीं किया गया। हमलावरों को रोकने के लिए भी कोई नहीं आया। काफी देर तक पिटाई के कारण दीपक की जान चली गई। वायरल वीडियो को भी किसी यात्री ने ही बनाया है।