हाथरस। यूपी के हाथरस में रविवार को ऐसा हादसा हुआ जिसे देख वहां बैठे लोगों की रूह कांप गई। दरअसल बरात जा रहे एक साल के बच्चे ने बस की खिड़की से जैसे ही अपना सिर बाहर निकाला , तभी साइड से गुजर पिकअप से उसका सिर टकराया और कटकर सड़क पर गिर गया । इस दौरान उसका धड़ बस में ही छटपटाने लगा, यह देख बस में बैठे अन्य बरातियों में चीख- पुकार मच गई। शोर सुनकर चालक ने बस रोका तो बच्चे के पिता ने दौड़कर बेटे का सिर उठाया और बदहवास होकर वहीं बैठ गया। इस दौरान उसके बच्चे के चाचा ने पहुंचकर उसके सिर को गमछे से ढंका।
बच्चे का सिर देख पिता हुआ बदहवास
हादसे होते ही बस में चीख-पुकार मच गई। बस रुकते ही पिता ने सड़क से बेटे के कटे सिर को उठाया और बदहवास हालत में जमीन पर बैठ गया। वहीं मासूम के बच्चे का चाचा कटे सिर को गमछे से ढककर रोते रहा। हादसे के आगे मजबूर एक पिता और बच्चे का चाचा मासूम के कटे सिर को धड़ से जोड़ते रहे। मामला हाथरस के कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कैलोरे चौराहे के पास का है। जहां रविवार को बरातियों से भरी बस अलीगढ़ जिले के मखदुमनगर से हाथरस जिले के गांव मोहरी जा रही थी, तभी कैलोरे चौराहे के पास बस की खिड़की से सिर बाहर निकलकर बैठे 11 वर्षीय अली पुत्र आस मोहम्मद को पिकअप गाड़ी ने टक्कर मारी दी। इससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
हाथरस जंक्शन कोतवाली प्रभारी सतेंद्र राघव ने बताया कि बच्चा बस में सवार था। बच्चे का सिर सामने से आ रही पिकअप की चपेट में आ गया। इस हादसे में बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया था, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामले में कार्रवाई जारी है।
इसे भी पढ़ें…