नई दिल्ली। जंग के बीच ईरान से भारत लौटे लोगों ने भारत सरकार को दिल से शुक्रिया अदा किया, सभी ने एक स्वर में वंदेमातरम के नारे लगाए। भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से 290 भारतीय सुरक्षित निकाल कर दिल्ली लाया गया। युद्ध के माहौल के बाद अपनों से मिलकर लोगों ने राहत की सांस ली और भारत सरकार को दिल से धन्यवाद दिया।
Operation Sindhu के तहत दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार को ईरान से सैकड़ों भारतीय नागरिकों को लेकर विशेष फ्लाइट पहुंची। विमान से उतरते ही लोगों ने ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। कई लोगों की आंखों में आंसू थे, तो कुछ ने भारत की धरती को छूकर शुक्रिया भी अदा किया। परमाणु कार्यक्रम को लेकर इस्राइल और ईरान में बढ़ते तनाव ने युद्ध का रूप ले लिया है। दोनों देश लगातार से एक दूसरे पर हमला कर रहे है। स्थति खराब होता देख भारत सरकार ने ईरान और इस्राइल में फंसे लोगों की वापसी के लिए ऑपरेशन सिंधु चलाया गया।
परिवार को देख सुकून मिला- लौटी एलिया
ईरान से भारत लौटी एलिया बतूल, जब अपने परिवार से मिलीं तो उनकी आखें नम थी। उन्होंने कहा कि मेरा परिवार बहुत परेशान था। यहां आकर हमें सुकून मिला। भारत सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद। हमें वहां कोई भी समस्या नहीं हुई, क्योंकि हमारे दूतावास ने हमारा बहुत साथ दिया है। वहीं भारत वापसी पर लौटे सैयद मंसूर हुसैन ने कहा कि सभी ने भारत मां की सरजमीं पर आकर सजदा किया। भारत सरकार का बहुत धन्यवाद… मैं भारत से प्यार करता हूं।
वहां बुहत मुश्किल हालात थे: अली मुशर्रफ
ईरान से घर वापसी की आस में बैठे महबूब अली मुशर्रफ की दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते की आखें नम हो गई। उन्होंने भारत आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार का शुक्रियादा करते हैं। वहां बहुत मुश्किल हालात थे। वहां एक-एक पल बहुत भारी लग रहा था…हिंदुस्तान जिंदाबाद। ईरान से भारत लौटे मोहम्मद अली काज़िम ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह मशहद शहर से लौटे हैं और घर वापस आकर बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हम धार्मिक यात्रा पर गए थे, लेकिन वहां हालात खासकर तेहरान में बहुत खराब हैं। ऐसे में भारतीय सरकार ने हमारी बहुत मदद की, हमें बॉर्डर पार करवाया और भारत लाने की पूरी व्यवस्था की।
World Yoga Day पर राज्यपाल ने राजभवन तो मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में किया योगाभ्यास