रुपये के लिए सुहाग मिटाया: प्रेमी को 10 लाख लालच देकर पति को फावड़े से कटवाया, दूसरे प्रदेश में फेंका शव

Destroyed marital bliss for money: By luring lover with 10 lakhs, husband was cut with a shovel, body was thrown in another state

रीना की फिजियोथेरेपी सेंटर में परितोष कुमार से मुलाकात हो गई और दोनों को प्यार हो गया।

मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद निवासी महिला ने संपत्ति के लालच में प्रेमी के हाथों पर पति को कटावा डाला। शातिर ने मामले को उलझाने के लिए यूपी में हत्या कराने के बाद उत्तराखंड में शव फिंकवा दिया, ताकि जल्द खुलासा नहीं हो सकें। लेकिन कानून के हाथ से वह बच नहीं सकीं। शनिवार को खुलासा होने के बाद आरोपी महिला के रिश्तेदारों और रामगंगा विहार कॉलोनी में रहने वाले लोगों में सनसनी मच गई।

रविंद्र ने किया था दूसरा विवाह

मुरादाबाद निवासी रविंद्र कुमार का 5 जून को कोटद्वार (उत्तराखंड) शव मिला था। इसके बाद पुलिस लगातार जांच कर रही थी। शव की पहचान होने के बाद मृतक के भाई राजेश कुमार ने उत्तराखंड पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। इसमें कहा गया कि उनके भाई का पहली पत्नी आशा से मनमुटाव चल रहा था। इसके बाद उसका भाई हरिद्वार आकर रहने लगा। यहां उसका संपर्क रीना सिंधू नाम की एक युवती से हो गया। इसके बाद दोनों ने विवाह कर लिया। उत्तराखंड पुलिस के अनुसार दोनों का रिश्ता कुछ दिन ठीक चलने के बाद उनमें मनमुटाव होने लगा। मुरादाबाद स्थित मकान बेचने के मामले में उनमें कई बार झगड़ा हो चुका था। इस बीच रीना की फिजियोथेरेपी सेंटर में परितोष कुमार से मुलाकात हो गई और दोनों को प्यार हो गया।

रुपये के लिए किया कत्ल

रीना ने प्रेमी परितोष के साथ मिलकर पति रविंद्र को मारने की साजिश रची। साथ ही मकान बेचकर परितोष को 10 लाख रुपये देने का वादा किया। 31 मई को उसने फोन कर पति को परितोष के घर पर बुलाया और शराब पिलाई। पारितोष ने फावड़े से रविंद्र पर वार कर उसकी हत्या कर दी और शव दुगड्ड़ा (कोटद्वार) के पास सड़क से नीचे फेंककर भाग निकले। सीसीटीवी कैमरों की जांच में 5 जून को एक संदिग्ध कार कोटद्वार के आसपास आती व कुछ ही देर बाद लौटती दिखाई दी। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम ने हत्यारोपी रीना सिंधू निवासी सी-51 रामगंगा बिहार, थाना सिविल लाइंस मुरादाबाद और पारितोष कुमार निवासी ग्राम सराय, पुरैनी, थाना नगीना, जनपद बिजनौर (यूपी) को नगीना से गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce