बरेली। Murder of a youth यूपी के बरेली जिले में प्रेमिका से आधी रात को मिलने पहुंचे युवक को प्रेमिका के घर वालों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया, इसके बाद जमकर पीटा, पिटाई से मौत हो जाने के बाद उसे फंदे से लटका दिया। ऐसा आरोप मृतक के पिता ने बेटे की प्रेमिका के परिजनों पर लगाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीसलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पटनिया निवासी आदेश ( 27) फरीदपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मनपुरा में मौसी के यहां आता जाता था। वहां उसकी दोस्ती पड़ोस के ही गांव कपूरपुर निवासी एक युवती से हो गई। शनिवार को ओमवीर अपने दोस्त को साथ लेकर प्रेमिका से मिलने आया। पहले वह मौसी के यहां मनपुरा पहुंचा। रात को वह किसी समय उठकर प्रेमिका से मिलने ग्राम कपूरपुर पहुंच गया। जहां प्रेमिका के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और घर के पिछले हिस्से में ले जाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। वहां से बचकर निकलने के बाद आदेश मौसी के गांव मनपुरा पहुंच गया। पिटाई से आहत होकर उसने गांव के ही एक खेत में लगे शीशम के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
मारपीट का वीडियो वायरल
घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर राधेश्याम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश की तो पुलिस के हाथ लगे युवक के मोबाइल से एक ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली जिसमें युवक आत्महत्या से पूर्व अपने मौसेरे भाई को घटनाक्रम बता रहा है। ऑडियो में युवक प्रेमिका के परिजनों को फंसाने के लिए मौसेरे भाई को प्रेमिका के परिजनों के नाम लेते हुए कह रहा है कि इन लोगों ने मुझे बुरी तरह पीटा है और मुझे पेड़ पर लटका दिया है। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि ऑडियो से साफ जाहिर होता है कि युवक ने आत्महत्या की है। घटना की सूचना पर मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए ह भेज दिया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई थी।इसी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आदेश जमीन पर बेसुध पड़ा है। उसकी नाक से खून निकल रहा है। एक व्यक्ति उसे डंडा मार रहा है। बताया जा रहा है कि आदेश की पिटाई के दौरान ही मौत गई, लेकिन गांववालों ने उसे मारना बंद नहीं किया। बाद में उसका शव पेड़ से लटका दिया।
दिवाली पर घर आया था आदेश
आदेश हरियाणा की एक फैक्ट्री में काम करता था। वह दिवाली पर गांव आया था। शनिवार को अपने दोस्त गिरीश के साथ बरेली घूमने आया था। रात को वह गिरीश के साथ उसकी प्रेमिका से मिलने बरेली के कपूरपुर गांव गया। इसी दौरान लड़की के घरवालों ने आदेश को पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई की। इस बीच मौका देखकर दोस्त गिरीश भाग गया।आदेश के पिता ओमवीर सिंह ने बताया- मेरे बेटे को दोस्तों ने बाइक लेकर बुलाया था। वे लोग भी गुर्जर समाज के हैं। बेटे ने फोन करके बाइक मंगाई थी, जिसे हमने भेज दिया था। लेकिन, उसके बाद बेटा घर नहीं लौटा। बेटे को मारकर लटका दिया गया। मेरे बेटे की किसी से कोई लड़ाई नहीं थी।
Assembly Elections बिहार की जोकीहाट सीट पर सगे भाई आमने-सामने, मुकाबला रोचक होने के आसार
