Murder for hundred rupees जौनपुर में सिर्फ 100 रुपये के लिए युवक को पीट-पीटकर मार डाला, परिवार हुआ बेसहारा

In Jaunpur, a young man was beaten to death for just 100 rupees, leaving his family destitute.

अलगू शराब नहीं लाया, अरविंद ने जब रुपये वापस मांगे तो दोनों में कहासुनी होने लगी।

जौनपुर।Murder for hundred rupees  यूपी के जौनपुर जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया, यहां शराब के लिए दिए सौ रुपये के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। एक व्यक्ति ने दूसरे को पीट- पीटकर मार डाला। इससे मृतक के घर कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला केराकत कोतवाली के पसेवा गांव का है। सूचना पर कोतवाली प्रभारी त्रिवेणी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रुपये वापस मांगने पर हुआ विवाद

पसेवा गांव निवासी अरविंद चौहान (48) ने सोमवार की शाम गांव के ही अलगू राम को शराब लाने के लिए 100 रुपये दिए थे। अलगू शराब नहीं लाया, अरविंद ने जब रुपये वापस मांगे तो दोनों में कहासुनी होने लगी। विवाद इतना बढ़ा कि अलगू राम ने गाली देते हुएअरविंद पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

पत्नी गुड़िया के अनुसार, अलगू राम ने अरविंद को लात-घूसों और किसी कठोर वस्तु से मार दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। घायल अरविंद मौके पर ही गिर पड़ा और बेसुध हो गया। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत ले आए। जहां पर चिकित्सकों ने हालत नाज़ुक देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस के आरोपी अलगू राम मौके से गिरफ्तार किया गया है। मृतक अरविंद चौहान के परिवार में पत्नी गुड़िया चौहान, एक बेटा और दो बेटियां हैं। घटना के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी और बच्चे बेसुध हालत में हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अरविंद शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। घटना से पूरा परिवार बेसहारा हो गया है।

यूपी में चुनाव आयोग ने DM-SDM के तबादलों पर लगाई रोक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style