सीतापुर। यूपी के सीतापुर जिले में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। दरअसल कुछ लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे, वह लोग सड़क के किनारे खड़े होकर बातें कर रहे थे। इसी दौरान चावल की पालिश लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई,जिससे चारों लोग दब गए। आनन-फानन पहुंचे लोगों ने उन लोगों को निकाला और डॉक्टर के पास ले गए,जहां देखते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष हनुमंत लाल तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार चावल की पॉलिश लदी लदा ट्रक सीतापुर से बहराइच जा रहा था। वह पुल के पास पलट गया है। उसके नीचे चार लोग दब गए हैं। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि यह लोग सड़क के किनारे अपनी बाइक के पास खड़े हुए थे। ये चारों लोग मारूबेहड़ में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। वह आपस में बात कर रहे थे इसी बीच ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया है। आसपास के लोगों ने इनको सीएचसी पहुंचाया। सीएमओ डॉक्टर सुरेश सिंह ने बताया चारों लोगों की मौत हो चुकी है। घटना की जानकारी पाकर रेउसा थानगांव व बिसवा की पुलिस पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है।
हादसे के शिकार
ट्रक के नीचे दबकर मरने वालों में मुन्ना 16 साल निवासी चहलारी रेउसा, सुफियान 15 साल, भगवानपुर बहराइच, अलफाज 15 साल, थाना हल्दी बहराइच अल्ताफ 14 साल निवासी बहराइच के नाम शामि है।
प्रयागराज में बड़ा हादसा: झोपड़ी पर आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोग जिंदा जले