सिद्धार्थनगर। यूपी के सिद्धार्थनगर जिले से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई, यहां एक युवती आए रिश्ते को पसंद नहीं आने पर शादी से इन्कार कर दिया तो नाराज युवक ने उसके घर में घुसकर उसका गला रेत दिया। युवती के छटपटाने पर घर वाले वहां पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग निकला। घर वालों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे, वहां से हालत गंभीर देख उसे गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस वारादात के पीछे जो सामने आया वह हैरान करने वाला हैं। दरअसल आरोपी रिश्ता टूटने से नाराज था, इसलिए उसने यह कदम उठाया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करके आरोपी के तलाश में जुटी हुई है।
युवती को पसंद नहीं था आरोपी
परिजनों ने लोटन कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि प्रियंका की शादी महराजगंज जिले के थाना कोल्हुई अन्तर्गत ग्राम बेलवा बकहनिहां में पसंद कुमार से तय था। बाद में रिश्ता टूट गया, जिससे क्षुब्ध होकर सिरफिरे ने हथियार लेकर गुरुवार आधी रात को तरघौना पहुंचकर घर के बाहर सो रही प्रियंका का गला रेत दिया। जिससे लहूलुहान हो गई। छटपटाने पर परिजनों की आंख खुल गई और आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वो भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को अपने अभिरक्षा में लेकर सीएचसी लोटन ले गई। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज भेज दिया। लेकिन लड़की की लगातार हालत बिगड़ता देख वहां से भी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज दिया गया। जहां उसकी लड़की की हालत गम्भीर बनी हुई है।
इसे भी पढ़ें….