नाम ममता काम डायनों वाला: कानपुर में महिला ने रुपये के लालच में प्रेमी से बेटे की कराई हत्या

Name Mamta, work of witches: In Kanpur, a woman got her son killed by her lover for money.

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद हत्यारोपी प्रेमी और भाई को दबोच कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया।

कानपुर।Got son murdered  एक कहावत है डायन अपनी भूख मिटाने के लिए अपने ही बच्चे को खा जाती है। ऐसा ही मामला कानपुर सामने आया है। यहां ममता का महिला ने अपनी हवस की भूख मिटाने के लिए अपने हाथों बेटे को मरवा ​डाला। हत्या को हादसा का रंग देकर उसके नाम कराई गई पॉलिसी के रुपये के लेने चक्कर में फंस गई। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद हत्यारोपी प्रेमी और भाई को दबोच कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया।

कामुक महिला ने पहले प्रेमी व उसके भाई से बेटे के नाम पर 40 लाख की चार बीमा पॉलिसी करवाईं और बाद में प्रेमी व उसके भाई से 26 अक्तूबर को बेटे की हत्या करवा दी। बीमा क्लेम करने के लिए हत्या को हादसा दर्शाने के लिए शव भी हाईवे किराने फिकवा दिया। पुलिस ने बुधवार को हत्या का खुलासा करते हुए दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, फरार मां की खोज में दबिश दे रही है।

रोड पर फेंकी थी लाश

बता दें कानपुर-इटावा हाईवे पर डेरापुर थाना क्षेत्र के बलहरामऊ के पास 27 अक्तूबर की सुबह अंगदपुर निवासी प्रदीप (23) का शव खून से लथपथ मिला था। वह आंध्रप्रदेश में रहकर नौकरी करता था और दिवाली पर घर आया था। इस मामले में प्रदीप के बाबा जगदीश नायारण ने पौत्र की हत्या किए जाने का आरोप लगाया था। वहीं ग्रामीणों ने थाने में हंगामा किया था। इसके बाद पुलिस ने गांव के ऋषि कटियार व उसके भाई मयंक उर्फ ईशू पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस घटना के खुलासे के लिए छानबीन के साथ आरोपियों की तलाश में जुटी थी। एएसपी राजेश पांडेय ने बताया कि मंगलवार रात को बरौर थानाध्यक्ष अमिता वर्मा ने टीम के साथ कुटरा मोड़ के पास अंगदपुर निवासी कार सवार ऋषि कटियार को घेर लिया। इसी बीच कार गड्ढे में फंस गई।

कार, तमंचा और दो खोखा बरामद

आरोपी ने कार से उतरकर भागने के प्रयास में पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई। इस पर वह पकड़ में आ गया। उसके पास से प्रदीप की हत्या करने में प्रयुक्त हुई कार व तमंचा और दो खोखा बरामद हुए हैं। घायल का सीएचसी बरौर में इलाज करवाया गया है। इधर बुधवार शाम छह बजे के करीब रायरामापुर से हत्यारोपी मयंक उर्फ ईशू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त हथौड़ी बरामद की है। पूछताछ में मयंक ने बताया कि प्रदीप उर्फ सुक्खा के पिता संदीप कुमार की मौत के बाद उसकी मां ममता से उसके संबंध हो गए थे। इसकी जानकारी प्रदीप को हो जाने पर वह विरोध करने लगा। इस पर उन लोगों ने प्रदीप को रास्ते से हटाने व फंसने से बचने के लिए हत्या को हादसा बनाने और बीमा क्लेम के रुपये हड़पने की साजिश रची।

हथौड़ी मारकर की थी हत्या

योजना के तहत कुछ ही समय में प्रदीप की कई पॉलिसी भी करवाईं। 26 अक्तूबर की शाम 7 बजे वह और ऋषि कार से प्रदीप को होटल पर खाना खिलाने के बहाने साथ ले गए। रास्ते में प्रदीप की हथौड़ी मारकर हत्या कर शव कानपुर-इटावा हाईवे पर बलहरामऊ के पास फेंक दिया। जिससे हत्या, हादसा प्रतीत हो और बीमा क्लेम की धनराशि वह आपस में बांट लें। बाद में उन्हें पता चला कि प्रदीप के बाबा जगदीश नारायण ने उन भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी। इससे वह छिपते हुए घूम रहे थे।

वहीं इस मामले एसपी राजेश पांडेय ने बताया बीमा क्लेम की धनराशि पाने के लिए मां ने ही अपने प्रेमी व उसके भाई संग मिलकर बेटे की हत्या करवाई है। मंगलवार रात को मुठभेड़ में हत्यारोपी ऋषि को गिरफ्तार किया गया है। वह गोली लगने से घायल हुआ है। उसके खिलाफ पूर्व में चोरी व गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि बुधवार शाम को प्रेमी मयंक को भी गिरफ्तार किया गया है। फरार चल रही मां की तलाश की जा रही है।

यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस: 46 आईएएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव, पढ़िए किसे मिली कहा की कमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style