नईदिल्ली। इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इजरायल ने शुक्रवार सुबह ही ईरान की राजधानी तेहरान में Bombing in Iran, इसकी चपेट में आने से ईरान के सेना प्रमुख की मौत हो गई। इस हमले के बाद इजरायल ने देशभर में इमरजेंसी घोषित कर दी है। वहीं इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने ईरान पर हुए हमले की पुष्टि की है। इसके साथ ही इजरायल के एक रक्षा अधिकारी ने दावा किया है कि इस हमले में ईरान के सेना प्रमुख मोहम्मद बाघेरी और एक प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक मारे गए हैं। काट्ज ने कहा कि ईरान के जवाबी हमले को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसके साथ ही देश में अगले आदेश तक एअर स्पेस बंद कर दिया गया है।
अमेरिका ने अपनी भूमिका साफ की
इजरायल की ओर से ईरान पर किए गए हमले के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि ईरान के खिलाफ इजरायल के हमलों में अमेरिका शामिल नहीं है। साथ ही उन्होंने तेहरान में अमेरिकी हितों य कर्मियों को निशाना न बनाने का आग्रह किया है। रुबियो ने कहा, “इजरायल ने ईरान के खिलाफ एकतरफा कर्रवाई की। हम ईरान के खिलाफ हमलों में शामिल नहीं हैं और हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता क्षेत्र में अमेरिकी सेना की सुरक्षा करना है। मैं स्पष्ट कर दूं ईरान को अमेरिकी हितों या कर्मियों को निशाना नहीं बनाना चाहिए।”
Ahmedabad Plane accident: हादसे की भयावहता से सिहर जा रहा पूरा देश, पीएम आज करेंगे घटनास्थल का दौरा