सुहागरात मनाने गया दूल्हा थोड़ी देर में चीखता हुआ आया बाहर, खून देख कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती

The groom who went to celebrate his Suhagraat came out screaming after a while, had to be admitted to the hospital after seeing blood

दुल्हन ने दूल्हे के नाजुक अंगों पर चाकू से हमला करके घायल कर दिया।

फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां शादी के बाद सुहागरात मनाने की हसरत से कमरे में गया दूल्हा कुछ देर बार कमरे से चीखते हुए बाहर आया। खून से लथपथ दूल्हे को देखकर घर वालों के होष उड़ गए। इसके बाद उसे इलाज के लिए तत्काल भागे, जहां डॉक्टरों को उसके कई टांके लगाने पड़ें। इलाज के बाद उसने थाने में शिकायत की पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है। परिजनों को मुताबिक दुल्हन मानसिक रूप से कमजोर थी, उसने दूल्हे के नाजुक अंगों पर चाकू से हमला करके घायल कर दिया।

एक गांव के रहने वाले 21 साल के युवक का चार माह पहले कौशांबी जिले के एक गांव की रहने वाली युवती से सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी हुई थी। दूल्हा पक्ष 5 जून को बरात लेकर कौशांबी गया। जहां से अगले दिन दुल्हन को विदा कराकर घर लाए। दूल्हा रात करीब दो बजे सुहागरात के लिए कमरे पहुंचा। जहां किसी बात पर दुल्हन भड़क उठी। कमरे में रखे चाकू से दूल्हे के नाजुक अंग पर हमला कर दिया। क्राइम इंस्पेक्टर श्याम सुन्दर यादव ने बताया कि दोनों पक्ष थाने आए हैं। युवती को मानसिक बीमार बता रहे हैं। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce