आगरा। जिस शहर में मोहब्बत की सबसे बड़ी निशानी मौजूद है, उस शहर से एक दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई। एक महिला ने आरोप लगाया उसके ससुर ने पैसे देकर उसका शारीरिक सुख भोगा। उसके विरोध पर पति ने भी पैसों के लालच में उसे ऐसा करने के लिए मजबूर किया। प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता की शिकायत पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
पति ने दिया पिता का साथ
शमशाबाद रोड निवासी पीड़िता ने बताया 2019 में उसकी शादी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई थी। शादी के कुछ दिनों के बाद ही ससुर अश्लील बातें करने लगा। पति से शिकायत की तो उसने भी अपने पिता का साथ दिया।
इससे ससुर के हौसले और बुलंद हो गए। एक दिन कमरे में आकर पकड़ लिया। 10 जून को फिर पति ने शिकायत की तो उसने कहा पिता जैसा कहते हैं वैसा करना पड़ेगा। पीड़िता परेशान होकर अपने मायके चली गई। दो दिन बाद पति और ससुर वहां भी पहुंच गए। वहां भी बात करने के बहाने शारीरिक संबंध बनाने का ससुर ने दबाव बनाया। विरोध पर रुपयों का लालच दिया। पीड़िता ने वीडियो और व्हाट्सअप चैट साक्ष्यों के साथ थाने में शिकायत की है। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Panchayat elections : ग्राम पंचायतों का परिसीमन आज से, दो दिन में होगा जनसंख्या निर्धारण