होटल में प्रेमिका के साथ पहुंचा था युवक, नीली गोली खाने से सांसे थमीं, चुपके से भागी युवती

The young man had reached the hotel with his girlfriend, his breathing stopped after consuming a blue pill, the girl ran away secretly

पुलिस को कमरे से सेक्सवर्धक दवाएं मिली हैं।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई, यहां अपने आधी उम्र की गर्लफ्रेंड को लेकर एक युवक होटल में पहुंचा सूत्रों के अनुसार यह जोड़ा अपने साथ Sex enhancing drugs, लेकर आया था, जिसके सेवन से आशिक की जान चली गई। डॉक्टरों को आशंका है, उसने ओवरडोज दवा का सेवन कर लिया, जिस वजह से उसकी धड़कनें असमान्य हो गई और उसकी जान चली गई।

यह मामला मध्य दिल्ली के नबी करीम स्थित आराकशा रोड स्थित एक होटल का है। युवक की शिनाख्त सचिन सागर (40) के रूप में हुई है। रात में जब होटल का स्टाफ कमरे में पहुंचा तो सचिन बिस्तर पर मृत पड़ा था। पुलिस को कमरे से सेक्सवर्धक दवाएं मिली हैं। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सचिन अपने परिवार के साथ रोशनआरा रोड, सब्जी मंडी इलाके में रहता था। इनका अपना कारोबार है।

मैनेजर ने बुलाई पुलिस

बुधवार दोपहर करीब 12:15 बजे सचिन 26 वर्षीय महिला मित्र के साथ नबी करीम स्थित होटल पहुंचा था। उसने रात 9 बजे तक के लिए कमरा बुक कराया। इस बीच शाम 5.00 बजे महिला मित्र होटल से चली गई। उसने स्टाफ से कहा कि वह कुछ सामान लेने जा रही है लेकिन वह लौटी नहीं। रात करीब 9.30 बजे होटल स्टाफ कमरे में पहुंचा तो कोई जवाब नहीं आया। दरवाजे की कुंडी खुली थी। स्टाफ अंदर पहुंचा तो बिस्तर पर कंबल ओढ़े सचिन लेटा था। उठाने पर भी नहीं उठा तो नब्ज देखने पर पता चला कि इसकी मौत हो गई है। होटल के मैनेजर मुंतजर आलम ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बाकी पोस्टमार्टम में मौत की सही वजहों का खुलासा हो जाएगा। पुलिस ने सचिन के साथ आई महिला मित्र की पहचान कर ली है। उससे संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।

 

धोखेबाज दूल्हा: दुल्हन करती रही बरात का इंतजार, प्रेमिका ने सात फेरे लेकर बसा लिया अपना संसार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce