धोखेबाज दूल्हा: दुल्हन करती रही बरात का इंतजार, प्रेमिका ने सात फेरे लेकर बसा लिया अपना संसार

Cheating groom: The bride kept waiting for the wedding procession, the girlfriend took seven rounds and settled down in her life

ल्हे की पोल खुलने के बाद पंचों ने फैसला किया प्रेमिका से ही विवाह होगा।

आगरा। यूपी के आगरा जिले में एक युवती मंगलवार सुबह से ही बरात आने का इंतजार कर रही थी। हाथों में मेहंदी लगाकर वह वरमाला बेसब्री से इंतजार कर रही थी। वहीं दूल्हा भी बरात ले जाने की तैयारी में था। इसी बीच दूल्हे की प्रेमिका उसके घर पुलिस लेकर पहुंच गई। यह देख दूल्हे समेत उसके घर वालों के होष उड़ गए। पुलिस दूल्हे को लेकर थाने आई, पीछे—पीछे दोनों पक्ष के लोग थाने पहुंचे तो पता चला की दूल्हे ने पहले ही प्रेमिका से कोर्ट मैरिज करके गृहस्थी बसा चुका था, दुनिया की नजरों से छीपकर वह दूसरा विवाह कर रहा था। दूल्हे की पोल खुलने के बाद पंचों ने फैसला किया प्रेमिका से ही विवाह होगा। इसकी खबर सुनते ही दुल्हन के अरमानों पर पानी फिर गया।

यह मामला आगरा के खेरागढ़ का है। यहां के रहने वाली युवती मंगलवार सुबह अपने पिता और भाइयों के साथ खेरागढ़ कोतवाली पहुंची। खुद को शादीशुदा बताते हुए पति की जबरदस्ती दूसरी शादी किए जाने का आरोप लगाया। इससे हल्दी लगाए, कंगन बांधे दूल्हा दिनभर हिरासत में बैठा रहा। दोनों परिवार के बीच घंटों पंचायत चली। इसके बाद दोनों परिजन शादी के लिए राजी हो गए।

दोनों ने की ​थी कोर्ट मैरिज

युवती ने पुलिस को बताया कि उन दोनों ने चार साल प्यार में रहने के बाद आर्य समाज मंदिर और न्यायालय में विवाह कर लिया है। मैरिज सर्टिफिकेट भी दिखाए। इस पर पुलिस दुल्हा बने युवक को थाने ले आई। परिजन और रिश्तेदार भी थाने पहुंच गए। उन्होंने युवती और उसके परिजन से समाज का हवाला देते हुए पुराने रिश्ते को खत्म करने के प्रयास किए। पर, युवती अपनी जिद पर अड़ी रही। युवक खामोश बना रहा।युवती ने बताया कि 2020 में सोशल मीडिया पर दोनों की दोस्ती हुई। युवक आगरा में पढ़ता था। फिर दोनों में मिलना शुरू हो गया। चार वर्ष प्यार के बाद जुलाई 2024 में दोनों ने आर्य समाज मंदिर और न्यायालय में विवाह कर लिया। वह आगरा अस्पताल में कार्यरत है।

युवती की जिद के आगे झुके सभी

थाने पर पहुंचे रिश्तेदार और समाज के लोगों के माध्यम से दोनों पक्षों में शाम तक पंचायत होती रही। लड़की की जिद और लड़के के प्यार के सामने झुके युवक के परिजन उनकी शादी के लिए राजी हो गए ।युवती के पिता ने बताया कि दोनों ही सजातीय हैं। अगले महीने दोनों का विधिविधान से विवाह कराया जाएगा। दोनों के परिजन पुलिस को लिखित में सहमतिपत्र और विवाह का निमंत्रण देकर घर चले गए।

Yogi Government का एलान, सामूहिक विवाह योजना में अब कन्याओं को सिंदूर भी किया जाएगा दान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce