पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई,यहां दो नशेड़ियों ने एक महिला काे उसकी बेटी के सामने पीट-पीटकर मार डाला, मां को बचाने बेटी आगे बढ़ी तो आरोपी उसे भी मारने दौड़े, वह किसी तरह जान बचाकर भाग निकली। दिनदहाड़े महिला की हत्या से गांव सनसनी फैल गई। सूचना पर एसपी ने पहुंचकर जानकारी जुटाई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के अलावा एसओजी और सर्विलांस की टीम दबिश दे रही है। सूत्रों के अनुसार कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
दिल दहलाने वाली यह घटना मोहल्ला हबीबगंज के समीप कारगिल पेट्रोल पंप के पास स्थित बाग की है। मोहल्ला निवासी ऊषा देवी (45 वर्ष) बेटी सपना के साथ बाग में बकरी चराने गई थी। सपना ने बताया वहां मोहल्ले के दो युवक नशा करने के लिए गांजा की पत्तियों को हाथ से रगड़ रहे थे, उसकी मां ने विरोध किया तो एक युवक ने उसकी मां की पीठ पर ईंट मार दी। वह मां को बचाने जब वहां पहुंची तो आरोपियों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी मां को अधमरा कर दिया। आरोपी उस पर भी हमला करने की कोशिश की। उसने भागकर जान बचाई। वहीं घायल मां घटनास्थल से भागकर करीब सौ मीटर दूर जाकर जमीन पर गिर गई। एंबुलेंस से ऊषा देवी को सीएचसी लाया गया। जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया
सूचना पर कोतवाल सतेंद्र सिंह, सीओ प्रगति चौहान पहुंचे। कुछ देर बाद एसपी अभिषेक यादव और एएसपी विक्रम दहिया भी सीएचसी पहुंचे। एसपी ने कोतवाल और ऊषा के पुत्रों से घटना की जानकारी की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। मुख्य हत्यारोपी के भाई सहित दो को पुलिस ने पूछताछ को हिरासत में लिया है। फील्ड यूनिट की टीम ने सीएचसी और घटना स्थल पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि मोहल्ले के ही दो लड़कों के हत्या में नाम सामने आए हैं। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को टीमें गठित की गई हैं। गांजा की पत्ती को रगड़ने से मना करने पर घटना होना पाया गया है। हत्यारोपी घटना के समय नशे में थे या नहीं। यह भी जांच का विषय है।
इसे भी पढ़ें…