Prime Minister modi आज कानपुर को देंगे 47,573 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात,मिलेगी यह सौगात

Prime Minister Modi will gift projects worth 47,573 crores to Kanpur today, this gift will be given

रैली स्थल पर विभिन्न योजनाओं के करीब 19,515 लाभार्थियों को लाया जाएगा।

कानपुर। Prime Minister modi आज कानपुर को 47,573 करोड़ की परियोजनाओं की सौगत देंगे। सीएसए मैदान से रिमोट का बटन दबाकर 15 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मेट्रो तापीय परियोजनाओं के अलावा शहरवासियों को पुलों, सड़कों की भी सौगात मिलेगी। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मैदान में पीएम मोदी की जनसभा के लिए भगवा रंग से मंच और पंडाल सजाया गया है।बारिश को देखते हुए पूरे मैदान में जर्मन हैंगर टेंट लगाया गया है।

तीन हेलीपैड बनाए गए

कुलपति कार्यालय के सामने तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। समारोह में प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री के अलावा कई वीवीआईपी के शामिल होने की सूचना है। आने वाले लाभार्थियों के वाहनों को खड़ा करने के लिए 25 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 35 मिनट में ऑपरेशन सिंदूर से लेकर विकास की गौरव गाथा पर अपनी बात रखेंगे। भविष्य में शहर के विकास के रोडमैप पर बड़ी परियोजनाओं की घोषणा की भी उम्मीद है।

2.15 बजे पहुंचेंगे चकेरी एयरपोर्ट

Prime Minister modi  शुक्रवार को पटना से सीधे कानपुर आएंगे। करीब सवा दो घंटे शहर में रहेंगे। 2.40 बजे पीएम कार्यक्रम मंच पर पहुंचेगे। 3.45 बजे पीएम मंच से निकलेंगे। 3.50 बजे सीएसए से चकेरी के लिए रवाना होंगे। 4.25 बजे चकेरी एयरपोर्ट से रवाना हो जाएंगे।उप्र विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना पीएम मोदी का स्वागत चकेरी एयरपोर्ट पर उनके आगमन के समय करेंगे। इसके बाद यहां से प्रस्थान के समय भी वह साथ में उपस्थित रहेंगे।रैली स्थल पर विभिन्न योजनाओं के करीब 19,515 लाभार्थियों को लाया जाएगा। इन्हें लाने के लिए प्रशासन ने 522 बसों को लगाया है। सभा स्थल पर करीब 50 हजार लोगों के लिहाज से व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए अलग-अलग 30 ब्लाॅक बनाए गए हैं।

इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

  • पनकी, कानपुर तापीय विस्तार योजना (660 मेगावाट)
  • 8,305.16 करोड़ घाटमपुर, कानपुर में नवेली पावर प्लांट (660 मेगावाट)
  • 9,337.68 करोड़ चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो संचालन
  • 2,120 करोड़ पनकी मंदिर से पावर हाउस तक पुल निर्माण
  • 28.70 करोड़ पनकी धाम से नहरिया तक पुल निर्माण
  • 36.88 करोड़40 एमएलडी टर्सरी ट्रीटमेंट प्लांट बिनगंवा
  • 296.33 करोड़बिठूर, कानपुर में अग्निशमन केंद्र का आवासीय भवन
  • 11.92 करोड़132 केवी उपकेंद्र इकोटेक-8 ग्रेटर नोएडा का निर्माण
  • 153.28 करोड़ 132केवी उपकेंद्र इकोटेक-10 ग्रेटर नोएडा का निर्माण
  • 168.84 करोड़ एटा की जवाहरपुर तापीय परियोजना
  • 14,628 करोड़ ओबरा सी तापीय परियोजना
  • 6,502 करोड़ खुर्जा तापीय परियोजना

शिलान्यास परियोजनाएं

  • गौरिया पाली मार्ग का दो किलोमीटर तक चौड़ीकरण 113 करोड़
  • नर्वल-डिफेंस मोड़ मार्ग का चौड़ीकरण 187.37 करोड़ 220केवी उपकेंद्र यीडा
  • गौतमबुद्ध नगर का निर्माण 140.73 करोड़

होटल में प्रेमिका के साथ पहुंचा था युवक, नीली गोली खाने से सांसे थमीं, चुपके से भागी युवती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce